Children’s Day 2023: बाल दिवस आज, बच्चों के साथ निकल जायें इन खूबसूरत जगहों की सैर पर

Children’s Day 2023: बाल दिवस में घूमने का प्लान ज्यादातर लोग बनाते हैं, लेकिन कई बार जगहों का चुनाव करना काफी मुश्किल हो जाता है.

Children’s Day 2023: बाल दिवस आज, बच्चों के साथ निकल जायें इन खूबसूरत जगहों की सैर पर

Children’s Day 2023: बाल दिवस में घूमने का प्लान ज्यादातर लोग बनाते हैं, लेकिन कई बार जगहों का चुनाव करना काफी मुश्किल हो जाता है. खासकर तब, जब समझदार हो रहे बच्चों के साथ कहीं सैर पर जाना हो. आज हम आपको ऐसी पांच जगहों के बारे में बताते हैं, जहां बच्चों के साथ घूमने जाना आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.

इन जगहों पर बच्चे जहां मन भर कर इन्जॉय कर सकेंगे, तो वहीं कुछ न कुछ बेहतर तरीके सीख और समझ भी सकेंगे. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में.

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान

Vanvihar National Park & Zoo - About

प्राकृतिक सौंदर्य से भरी जगह है वन विहार , जहां बच्चों को खुश रखने के लिए कई तरह की एक्टिविटीज और आकर्षण हैं. पार्क वन्य जीवों के देखभाल और प्रदर्शनी के लिए मशहूर है. यहां बच्चे विभिन्न प्रजातियों के जानवरों को देख सकते हैं और इनके बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं. वन विहार भोपाल की प्रमुख पर्यटन आकर्षणों में से एक है . बच्चे इसमें यात्रा करते हुए आस-पास के शानदार नजारों का आनंद उठा सकते हैं.

बड़ा तालाब

Best Places To Visit In Bhopal : भोपाल के बड़ा तालाब की सुंदरता पर्यटकों का  ध्‍यान अपनी तरफ आकर्षित करती है - Best Places To Visit In Bhopal : The  beauty of

बड़ा तालाब भोपाल की सबसे फेमस जगहों में से एक है. इसे भोजताल के नाम से भी जाना जाता है. 'भोजताल' का निर्माण 11वीं सदी में राजा भोज ने करवाया था. यह देश की सबसे पुरानी मानव निर्मित झील है.आप यहां पर हफ्ते के सभी दिनों में सुबह 06:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक आ सकते हैं. शाम में बच्चें यहां आकार बोटिंग कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय

Bhopal News: जनजातीय संग्रहालय में आकार ले रहा नया प्रदर्शनी केंद्र, प्रदेश  की विविधतापूर्ण आदिवासी संस्‍कृति की मिलेगी झलक - Bhopal News The new  exhibition ...

भोपाल की यात्रा के दौरान आप मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय जा सकते हैं.यहां आपको आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. इस संग्रहालय में जनजातीय संस्कृति, जीवन, कला और पौराणिक कथाओं को आप बच्चों को दिखा  सकेंगे.

गोहर महल

Gohar Mahal (Bhopal) - All You Need to Know BEFORE You Go (with Photos) -  Tripadvisor

गोहर महल भोपाल के सबसे ऐतिहासिक रूप से खूबसूरत महलों में से एक है. यह महल भोपाल के बड़ा तालाब के किनारे स्थित है. इसका निर्माण कुदसिया बेगम ने 1820 में करवाया था. बता दें कि कुदसिया बेगम भोपाल की पहली महिला शासक थीं. इस महल की सजावट बहुत ही शानदार है.इस महल में आपको कई प्राचीन पेंटिंग देखने को मिलेंगी. यहां आप बच्चों को इतिहास के बारे में बता सकते हैं .

लक्ष्मी नारायण मंदिर

Beautiful Lakshmi Narayana Temple of Bhopal

अगर आप बच्चों को भोपाल के किसी धार्मिक मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो आप लक्ष्मी नारायण मंदिर जा सकते हैं. यह मंदिर अरेरा पहाड़ियों के ऊपर स्थित है. बता दें कि यह धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का मंदिर है. यहां लक्ष्मी और विष्णु की सुंदर मूर्तियों के अलावा भगवान शिव और देवी पार्वती की भी मूर्ति है. खास बात यह है कि मंदिर के बिड़ला संग्रहालय में आपको 12वीं सदी की अद्भुत मूर्तियां देखने को मिलेंगी.

यह भी पढ़ें 

Prithvi Raj Singh Oberoi Passed Away: नहीं रहे ओबेरॉय समूह के चेयरमैन, छोड़ गए एक समृद्ध विरासत

PM Modi Jharkhand Visit: पांच राज्‍यों में चुनाव के बीच आज झारखंड जाएंगे PM मोदी, आदिवासियों को देंगे बड़ी सौगात

Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने का प्रयास जारी, पाइप डालने की प्रक्रिया शुरू

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक को बिजनेस के काम में सफलता प्राप्त होगी, रिश्तों में सुधार होने के योग हैं, जानें अपना राशिफल

Govardhan Puja 2023: गोवर्धन पूजा आज, घरों में बनेंगे गोवर्धन भगवान, लगेगा छप्पन भोग, होगा अन्नकूट

Children’s Day 2023, बाल दिवस, खूबसूरत जगहों, सैर, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान , बड़ा तालाब , मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय, गोहर महल, लक्ष्मी नारायण मंदिर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article