नई दिल्ली। Children’s Day 2022 Speech, Bhashanपूरे देश में कल 14 नवंबर को चाचा नेहरू का जन्म दिन बाल Children’s Day 2022 message in hindi दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसे लेकर हर तरफ तैयारियां हो चुकी हैं। एक तरफ बच्चों में इस दिन को लेकर उत्साह है। तो वहीं दूसरी ओर सभी स्कूलों में भी तैयारियां जोरों पर हैं। Children’s Day 2022 gift कोविड के चलते दो साल बाद इस बार स्कूलों में भी चिल्ड्रन्स डे सेलिब्रेशन हो रहा है। तो चलिए इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे स्पीच और भाषण। जो बच्चों को स्टेच पर्फोमेंस में मदद करेंगे।
राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां के एरेरा कॉलोनी स्थित सेंट जोसेफ को—एड स्कूल में भी बच्चों में इस दिन को लेकर काफी उत्साह है। स्कूल प्रबंधन द्वारा इसके लिए तैयारियां की जा चुकी हैं। इस अवसर स्कूल में फेयर भी लगाया जा रहा है। स्कूलों में टेंट लगाए जा रहे हैं। विभिन्न स्टॉल फेयर के लिए लगाए जा रहे हैं। इसके लिए स्कूलों में बच्चों को कूपन बांटे गए हैं। ताकि बच्चे अपनी पसंद के अनुसार कूपन खरीद कर एंज्वाय कर सकें।
बच्चों को दें स्पेशल गिफ्ट — Children’s Day 2022 gift
फेवरेट जगह घुमाने ले जाएं —
अगर आप भी बच्चों को खुश करना चाहते हैं तो इसके लिए आप उन्हें मनपसंद जगह घुमाने ले जाएं। इसके लिए आप या तो मनपसंद मूवी दिखाने ला सकते हैं। या फिर आउटर का प्लान कर सकते हैं।
मनपसंद चीज दिलाएं —
कई बार ऐसा होता है कि बच्चों को मनपसंद चीज, गिफ्ट, उनके लिए विंटर सीजन के कपड़े, स्टडी बुक, चाचा नेहरू के जीवन परिचय की कोई बुक आदि दिलाई जा सकती है।
बाल दिवस भाषण 2022, निबंध (Essay on children’s Day Speech 2022)
सबसे पहले, आज बाल दिवस को मनाने के लिए यहां उपस्थित सभी को मेरा सुप्रभात। पंडित जवाहर लाल नेहरू हमेशा बच्चों को पसंद करते थे और हमेशा बिना किसी व्यक्तिगत, सामाजिक, राष्ट्रीय, पारिवारिक और वित्तीय जिम्मेदारी के उचित बचपन के समर्थक थे क्योंकि वे राष्ट्र के भविष्य और देश के विकास के लिए भी जिम्मेदार थे। बचपन जीवन का सबसे अच्छा चरण होता है जिसे सभी के लिए स्वस्थ्य और खुशियों से भरा होना चाहिए ताकि वे आगे अपने राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए तैयार रहें। यदि बच्चे मानसिक और शारीरिक रुप से अस्वस्थ्य होगें तो वे राष्ट्र के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान नहीं दे सकेंगे। इसलिए जीवन में बचपन की अवस्था सबसे महत्वपूर्ण चरण होती है जिसमें सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को प्यार, देखभाल और स्नेह से पोषित करना चाहिए। देश का नागरिक होने के नाते, हमें अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुये राष्ट्र के भविष्य को बचाना चाहिएं
धन्यवाद।
बाल दिवस भाषण 2022 छात्रों के लिए (children’s Day Speech For Students In Hindi)
आदरणीय महानुभाव, प्रधानाचार्य जी, अध्यापक व अध्यापिकाएं और मेरे सहपाठियों को सुप्रभात। आप सभी को बाल दिवस की शुभ्कामनाएं। विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में बच्चों द्वारा इस दिन को बड़े उत्साह के साथ के मनाने के लिए अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय प्रेणादायी और प्रोत्साहित करने वाले गीतों को गाया जाता है, स्टेज शो, नृत्य, छोटे नाटक आदि बच्चों द्वारा महान भारतीय नेता की याद में और बच्चों के प्रति उनके प्यार के कारण आयोजित किए जाते हैं। पं. जवाहर लाल नेहरु के बारे में, विद्यार्थियों के भाषण सुनने के लिए भारी भीड़ उपस्थित होती है। पं. नेहरु हमेशा बच्चों को पूरे जीवन भर देशभक्त और राष्ट्रप्रेमी बनने की सलाह देते थे। वह हमेशा बच्चों को अपनी मातृभूमि के लिए साहसिक कार्य करने और बलिदान देने के लिए प्रेरित करते थे
धन्यवाद।
Children’s Day 2022 Wishes In Hindi : बाल दिवस के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश