MP Budhni Weather Update: कोहरा(fog) पड़ने के बाद भी मासूमों का विद्यालय पहुंचना मजबूरी बन गई। जान जोखिम में डालकर अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय पहुंचा रहे। अधिकारियों ने प्रधानाचार्य और प्रबंधक को स्वयं सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं। विद्यालयों के वाहनों पर नजर रखी जा रही है।
कोहरे(fog) के कारण विजिबिलिटी घटकर हुई 15 फीट
ठंड अपने पूरे सवाब पर दिखाई दे रही है। सुबह 8:00 बजे लगने वाले स्कूलों में कोहरे (fog)की चादर के बीच स्कूली छात्र-छात्राएं खुले में प्रेयर करने को मजबूर है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी घट कर करीब 15 फीट तक हो गई है।
आसपास के क्षेत्र सहित नगरीय क्षेत्र में भी कोहरा (fog)एवं ठंड साफ तौर पर दिखाई दे रही है जिससे लोगों को ठंड से खासी परेशानी हो रही है । बावजूद इसके स्कूलों का टाइम अभी भी सुबह 8:00 बजे ही तय किया गया है । जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं को छोटे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वाहन चालकों को हो रही परेशानी
बुधवार की रात से ठंड का प्रकोप अधिक बढ़ गया है। वहीं, कोहरा(fog) ने भी जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। इसका सबसे अधिक प्रभाव स्कूली मासूम बच्चों पर पड़ रहा है। नौनिहाल जान जोखिम में डाल कर धुंध में स्कूली वाहनों का इंतजार करते रहते हैं। बच्चों की चिंता अभिभावकों को सालती रहती है।
वहीं, जो बच्चे वाहन से दूसरे क्षेत्र में पढ़ने जाते हैं। उनको भी भोर से ही तैयार होकर वाहन के इंतजार में खड़े होना पड़ता है। ये सब के बीच सिर्फ बच्चों और अभिवाहकों को हीं नहीं बल्कि वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
लिया गया संज्ञान
वहीं, विद्यालय की व्यवस्थाओं को संज्ञान में लिया जा रहा है। प्रबंधक और प्रधानाचार्यों को सुरक्षा का बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं। विद्यालय वाहनों पर स्कूल का नाम, वाहन का रंग और स्लोगन लिखना आवश्यक है।
यदि कोई वाहन बगैर नाम का मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। वाहनों के धरपकड़ के लिए वाहनों के नंबर आरटीओ को भेजे जाएंगे।
ये भी पढ़ें
Vande Metro Train: जल्द इंदौर से उज्जैन के बीच दौड़ेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ
Delhi News: दिल्ली में हुई कांग्रेस की समीक्षा बैठक में हार के कारणों पर चर्चा, अब आगे क्या
Loksabha Election: लोकसभा चुनाव ड्यूटी को लेकर MP के कलेक्टर्स की दिल्ली में होगी ट्रेनिंग