Advertisment

MP Budhni Weather Update: कोहरा के बीच स्कूल पहुंच रहे बच्चे, विजिबिलिटी घटकर हुई 15 फीट

कोहरा(fog) पड़ने के बाद भी मासूमों का विद्यालय पहुंचना मजबूरी बन गई। जान जोखिम में डालकर अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय पहुंचा रहे।

author-image
Bansal news
MP Budhni Weather Update: कोहरा के बीच स्कूल पहुंच रहे बच्चे, विजिबिलिटी घटकर हुई 15 फीट

MP Budhni Weather Update: कोहरा(fog) पड़ने के बाद भी मासूमों का विद्यालय पहुंचना मजबूरी बन गई। जान जोखिम में डालकर अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय पहुंचा रहे। अधिकारियों ने प्रधानाचार्य और प्रबंधक को स्वयं सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं। विद्यालयों के वाहनों पर नजर रखी जा रही है।

Advertisment

कोहरे(fog) के कारण विजिबिलिटी घटकर हुई 15 फीट

ठंड अपने पूरे सवाब पर दिखाई दे रही है।  सुबह 8:00 बजे लगने वाले स्कूलों में कोहरे (fog)की चादर के बीच स्कूली छात्र-छात्राएं खुले में प्रेयर करने को मजबूर है।  कोहरे की वजह से विजिबिलिटी घट कर करीब 15 फीट तक हो गई है।

आसपास के क्षेत्र सहित नगरीय क्षेत्र में भी कोहरा (fog)एवं ठंड साफ तौर पर दिखाई दे रही है जिससे लोगों को ठंड से खासी परेशानी हो रही है । बावजूद इसके स्कूलों का टाइम अभी भी सुबह 8:00 बजे ही तय किया गया है । जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं को छोटे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वाहन चालकों को हो रही परेशानी

बुधवार की रात से ठंड का प्रकोप अधिक बढ़ गया है। वहीं, कोहरा(fog) ने भी जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। इसका सबसे अधिक प्रभाव स्कूली मासूम बच्चों पर पड़ रहा है। नौनिहाल जान जोखिम में डाल कर धुंध में स्कूली वाहनों का इंतजार करते रहते हैं। बच्चों की चिंता अभिभावकों को सालती रहती है।

Advertisment

वहीं, जो बच्चे वाहन से दूसरे क्षेत्र में पढ़ने जाते हैं। उनको भी भोर से ही तैयार होकर वाहन के इंतजार में खड़े होना पड़ता है। ये सब के बीच सिर्फ बच्चों और अभिवाहकों को हीं नहीं बल्कि वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

लिया गया संज्ञान

वहीं, विद्यालय की व्यवस्थाओं को संज्ञान में लिया जा रहा है। प्रबंधक और प्रधानाचार्यों को सुरक्षा का बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं। विद्यालय वाहनों पर स्कूल का नाम, वाहन का रंग और स्लोगन लिखना आवश्यक है।

यदि कोई वाहन बगैर नाम का मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। वाहनों के धरपकड़ के लिए वाहनों के नंबर आरटीओ को भेजे जाएंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें 

MP Electricity Rate: नए साल में आम आदमी को लग सकता है बड़ा झटका, बिजली के रेट इतने प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी

Vande Metro Train: जल्द इंदौर से उज्जैन के बीच दौड़ेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ

Delhi News: दिल्ली में हुई कांग्रेस की समीक्षा बैठक में हार के कारणों पर चर्चा, अब आगे क्या

Advertisment

आज की बड़ी खबरें: MP-छत्तीसगढ़ में विधायक दल की बैठक 11 दिसंबर को, CM फेस पर सस्पेंस बरकरार; दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ मुठभेड़, दो गिरफ्तार

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव ड्यूटी को लेकर MP के कलेक्टर्स की दिल्ली में होगी ट्रेनिंग

weather update hindi news Bansal News madhya pradesh news vehicle Fog life in danger cognizance Budhni Weather Update Drivers Facing Difficulty School Going Children Schools Timing Issue Visibility Reduced
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें