CG Free Coaching: अब सरकारी स्‍कूल के बच्‍चे भी JEE और NEET की फ्री में कर सकेंगे तैयारी, स्‍कूलों में मिलेगी कोचिंग

CG Free Coaching: अब सरकारी स्‍कूल के बच्‍चे भी JEE और NEET की फ्री में कर सकेंगे तैयारी, स्‍कूलों में मिलेगी कोचिंग

CG Free Coaching

CG Free Coaching

CG Free Coaching: छत्‍तीसगढ़ में सरकारी स्‍कूल के बच्‍चों को लिए अच्‍छी खबर है। आर्थिक तंगी के चलते ये सरकारी स्‍कूल के बच्‍चे जेईई और नीट की परीक्षा की तैयारी करने में असमर्थ रहते हैं। ऐसे सरकारी स्‍कूलों के बच्‍चों को अब सरकार के द्वारा स्‍कूलों में ही निशुल्‍क कोचिंग (CG Free Coaching) दी जाएगी।


सरकारी स्‍कूलों में ही बच्‍चों को जेईई और नीट की फ्री कोचिंग दी जाएगी। इसकी शुरुआत 20 जिलों से कर दी गई है। यह पहल मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है। इस दौरान रायपुर कलेक्‍टर ने जिले के छात्रों का उत्‍साहवर्धन किया है।

युवाओं का सपना पूरा करेगी सरकार

छत्‍तीसगढ़ सरकार (CG Free Coaching) के द्वारा युवाओं को आगे बढ़ाने और उन्‍हें प्रोत्‍साहित करने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके साथ ही युवाओं और मेधावी छात्रों की मदद भी कर रही है। अब युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए सरकार की एक ओर पहल है।

इस पहल के माध्‍यम से उन छात्रों का सपना पूरा होगा, जो जेईई और नीट की पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं और उनके पास रुपए नहीं होने से वे पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: CG NSUI Protest: छत्‍तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराधों के विरोध में अब NSUI, सीएम-गृहमंत्री को फूल और GET WELL SOON का भेजेंगे कार्ड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article