जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गलती से राइफल चल जाने से बच्चे की मौत

जम्मू, छह जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को एक घर के अंदर एक किशोर द्वारा गलती से राइफल का ट्रिगर दब जाने से आठ साल के एक बच्चे की मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे खेल रहे थे तभी रवि कुमार (13) ने शाम को द्राबशल्ला के सुदूर चुयाना गांव में ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) के सदस्य अपने पिता की .303 राइफल के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि राइफल चल गई और एक गोली आठ साल के अमित कुमार को लगी, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर रवाना हो गई है और आगे की जानकारी का इंतजार है।
भाषा शुभांशि अर्पणा
अर्पणा