भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज ने चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन Child Conservation Foundation द्वारा आर.सी.व्ही.पी नरोन्हा प्रशासन अकादमी nronha prashan acadmey में आयोजित कार्यक्रम को CM shiv raj shingh संबोधित करते हुए कहा कि केवल सरकार के प्रयास काफी नहीं हैं। बच्चों के कल्याण के लिए समाज को, आमजन को भी साथ जुड़ना चाहिए। सही प्लेटफॉर्म लोगों को मिल जाए, तो वे कसर नहीं छोड़ते। मैं ठेला लेकर निकला था लोगों ने 10 ट्रक भर दिए। 1 करोड़ 86 लाख के चेक बच्चों के लिए दिए गए हैं।
बाल कल्याण भी ऐसा विषय है जिसमें सरकार और समाज को मिलकर कार्य करना चाहिए। जो ड्राफ़्ट आपने मुझे बनाकर दिया है उसमें हम लोग मिलकर बेहतर काम करने का प्रयास करेंगे। बच्चे बाल श्रम ना करें, भीख ना मांगे। उनका किसी तरह का शोषण ना हो। इस पर मैं काम करुंगा। इस पॉलिसी डॉक्यूमेंट में जो इम्प्लीमेंट करने लायक चीजें हैं उसे निकाल लीजिए।
रीवा की बेटियों का कमाल: ऑटो चालक की बेटी बनेगी डिप्टी कलेक्टर, 2 सगी बहनों ने भी रचा इतिहास
MPPSC Auto Driver Daughter Deputy Collector: एमपीपीएससी 2022 का रिजल्ट जारी हो चुका है, और रीवा की बेटियों ने एक...