फिल्म जगत और टीवी सीरियल की जानी मानी चाइल्ड एक्ट्रेस बार्बी शर्मा उर्फ आरव्या शर्मा का सोशल मीडिया अकाउंट, टर्की से किसी ने हैक कर लिया था… जिसकी शिकायत के बाद करीब 20 दिन बाद एकाउंट फिर एक्टिव हो पाया…एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक इंटाग्राम एकाउंट का ओटीपी शेयर करने की वजह से हैकिंग हो पाई
आज का मुद्दा: कांग्रेस का दलित फंडा, MP से राहुल का एजेंडा! Rahul Gandhi की यात्रा से होंगे सेट?
संघ की प्रयोगशाला कहा जाने वाला मध्यप्रदेश अब दलित राजनीति का सबसे बड़ा सेंटर बनता दिख रहा है...जिसका आगाज 27...