Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद साय मंत्रिमंडल में बदलाव और विस्तार को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, गवर्नर से मुलाकात के बाद सीएस साय ने सिर्फ इतना कहा कि खाद-बीज को लेकर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री के राजभवन जाने के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही सियासी हलचल तेज हो गई थी, और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सबसे ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं।
आज राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन जी से मुलाकात की और उन्हें प्रदेश की वर्तमान स्थिति, कृषकों को खरीफ फसल हेतु खाद-बीज की उपलब्धता एवं छत्तीसगढ़ के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया।@GovernorCG pic.twitter.com/Nq64TqNJ0g
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) June 22, 2024
मंत्रिमंडल में खाली हैं दो पद
CM साय के राजभवन जाने की खबर के बाद मंत्रिमंडल में दो नए चेहरों को शामिल किए जाने की सुगबुगाहट काफी तेज हो गई है।
मुख्यमंत्री दोपहर में राजभवन पहुंचे। (Chhattisgarh News) साय कैबिनेट में फिलहाल दो मंत्री पद रिक्त हैं।
एक पद पहले से रिक्त था और दूसरा पद बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद दिए गए उनके इस्तीफे से रिक्त हुआ है।
इन्हीं दो पदों को लेके नए नाम सामने आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
इन नामों की तेज हुई चर्चा
छत्तीसगढ़ में संभावित मंत्री के नाम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं सुनी जा रही हैं। मीडिया रिर्पोट की मानें तो एक पद के लिए दुर्ग शहर के विधायक गजेन्द्र यादव के नाम की चर्चा जोरो से चल रही है।
ऐसा माना जा रहा है आरएसएस की मजबूत पकड़ उनके नाम को आगे बढ़ा रही है और इनके नाम के तेज होने के पीछे दूसरा मजबूत पक्ष उनका दुर्ग से होना बताया जा रहा है। दुर्ग से एक मंत्री बनाए जाने के फॉर्मूले में उनका नाम तय हो सकता है।
बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद खाली जगह को भरने के लिए कई सीनियर चेहरों के नाम जोरों से चल रहे हैं।
इनमें अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक के नाम शामिल हैं। बस्तर से आने वाली लता उसेंडी भी एक अहम चेहरा हैं। उन्होंने ओड़िशा चुनाव में पार्टी के लिए बड़ी जिम्मेदारी निभाई है।
इसी क्रम में रायपुर से मंत्री लिए जाने के समीकरण के बीच रायपुर उत्तर से विधायक चुने गए पुरंदर मिश्रा भी एक दावेदार के रूप में सामने आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Train News: बिलासपुर-अमृतसर के लिए शुरु होगी स्पेशल ट्रेन, मिलेगी कंफर्म सीट, इतना होगा किराया