MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी, सिवनी पहुंचकर मंच से की ये बड़ी घोषणा

MP News: मुख्यमंत्री ने जबलपुर से बालाघाट प्रवास के दौरान छपारा तहसील अंतर्गत वैनगंगा नदी पर बने भीमगढ़ बांध के बैकवाटर्स का निरीक्षण किया ।

MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी, सिवनी पहुंचकर मंच से की ये बड़ी घोषणा

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर से बालाघाट प्रवास के दौरान सिवनी जिले की छपारा तहसील अंतर्गत वैनगंगा नदी पर बने भीमगढ़ बांध के बैकवाटर्स का निरीक्षण किया एवं विगत माह अतिबारिश से निर्मित हुई बाढ़ की स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को राहत कार्य सुनिश्चित करने के आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को सिवनी की वैनगंगा नदी पर बने भीमगढ़ बांध के बैकवॉटर का निरीक्षण किया। आपको बता दें कि भारी बारिश के चलते इस नदी और आसपास के गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे।

इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव यहां पहुंचे और उन्होंने बाढ़ के हालातों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ित किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि- किसान भाई-बहन चिंता न करें, बाढ़ और बारिश से हुई फसलों के नुकसान की भरपाई मध्यप्रदेश सरकार करेगी। उन्होंने सिवनी कलेक्टर को मंच से ही सर्वे के आदेश दिए।

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मां वैनगंगा को प्रणाम कर जगत के मंगल तथा कल्याण की कामना भी की।

किसानों को दिया नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन


मेरे किसान भाई-बहनों आप चिंता न करें, बाढ़ और अतिवृष्टि से हुई आपके फसलों के नुकसान के साथ पशु हानि, मकान की क्षति की भरपाई भी प्रदेश सरकार करेगी।

लाड़ली बहनों के बारे में कही ये बात 


वास्तव में! बहनों के स्नेह का कोई मोल नहीं... आज जबलपुर से बालाघाट जाते समय कई स्थानों पर बहनों ने राखी बांध आशीर्वाद दिया। बहनों के इस आत्मीय भाव से अभिभूत हूँ। मैं विश्वास दिलाता हूँ सदैव आपकी सेवा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।

खबर अपडेट की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article