Chandigarh News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा रोडवेज में किया सफर, सीएम को बस में देख खुश हुए यात्री

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को करनाल से चंडीगढ़ तक बस की यात्रा की और रास्ते में यात्रियों से बातचीत की।

Chandigarh News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा रोडवेज में किया सफर, सीएम को बस में देख खुश हुए यात्री

नई दिल्ली। हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की करनाल-चंडीगढ़ बस (Karnal-Chandigarh Bus) में आज सफर कर रहे यात्री उस समय हैरत में पड़ गए जब अचानक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal Khattar) भी बस पर चढ़ गए। खट्टर ने अन्य यात्रियों के साथ अम्बाला छावनी तक की यात्रा की। उन्होंने यात्रियों से बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए। मनोहरलाल खट्टर ने बस कंडक्टर से भी बातचीत की। कंडक्टर ने उन्हें ई-टिकटिंग सिस्टम के बारे में समझाया।

सीएम खट्टर ने एक्स पर अपनी बस यात्रा का एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा- ''आज करनाल से चंडीगढ़ आते हुए एक यादगार और अद्भुत सफर का अनुभव हुआ।।।जनता का सेवक होने के नाते उनके जीवन के सफर को भी और यात्रा के सुख-दुःख को भी जानने की कोशिश की।''

मुख्यमंत्री ने बस यात्रा का एक वीडियो शेयर किया

मुख्यमंत्री ने लिखा- ''म्हारे प्रदेश की शान।।। हरियाणा रोडवेज के साथ यह शानदार अनुभव रहा। सफर में पंजाब के एक यात्री का सुझाव और हमारी सरकार के काम की प्रशंसा तथा एक बहन द्वारा प्रसन्नता से अपने जीवनयात्री से करवाई हुई राम-राम ने मुझे आनंदित और भावविभोर कर दिया।''

अंत में उन्होंने लिखा- ''यह सफर हमेशा मुझे प्रदेश के सफर को बेहतर और उन्नति की ओर ले जाने के लिए प्रेरित करता रहेगा। सबने राम राम सै।''

यात्रियों ने वीडियो रिकॉर्ड किए और तस्वीरें खींचीं

बस में सवार यात्री मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत खुश हुए, उन्होंने अपने मोबाइल फोन के कैमरों से वीडियो रिकॉर्ड किए और तस्वीरें खींचीं।

एमएल खट्टर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, यात्रियों में शामिल एक महिला उनसे अपने पति से फोन पर बात करने का अनुरोध करती हुई दिखाई दे रही है। खट्टर ने इस पर सहर्ष सहमति दे दी। जब महिला ने कहा कि वह अपने पति को उनके नाम से नहीं बुलाती है, तो उन्होंने फोन पर चुटकी लेते हुए कहा, "आपकी पत्नी आपका नाम नहीं लेना चाहती।"

बस के साथ चलते रहे पुलिस के वाहन

एक अन्य यात्री ने अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात करते हुए फोन मुख्यमंत्री की ओर घुमाया। खट्टर ने उनका अभिवादन किया और हाथ हिलाया। रास्ते में बस के हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर रुकने पर मुख्यमंत्री ने सड़क के किनारे लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए रास्ते भर पुलिस वाहन बस के साथ चलते रहे।

https://twitter.com/mlkhattar/status/1721187162773717041

ये भी पढ़ें:

Rajasthan Asembly Election: बीजेपी ने जारी की अंतिम लिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

MLA Girraj Singh Malinga: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस विधायक मलिंगा सहित आधा दर्जन नेता BJP में शामिल

Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

President Oath Ceremony: 25 जुलाई को ही क्यों होता है भारत के राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण? जानिए कब हुई शुरुआत

Rajasthan Asembly Election: कांग्रेस ने जारी की आखिरी लिस्ट, धारीवाल को भी टिकट, 199 सीटों पर नाम तय

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article