15 अखाड़ों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपए: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान, उज्जैन में जल्द चालू होगी मलखंभ अकादमी

MP Mallakhamb Academy News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में जल्द ही एक मलखंभ अकादमी खोले जाने की घोषणा की है।

MP Mallakhamb Academy News

MP Mallakhamb Academy News

MP Mallakhamb Academy News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में जल्द ही एक मलखंभ अकादमी खोले जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने उज्जैन के 15 अखाड़ों को दो-दो लाख रुपए की सहायता देने का भी ऐलान किया है। मुख्यमंत्री गुरुवार रात उज्जैन पहुंचे थे।

जहां उन्होंने क्षीरसागर स्टेडियम में श्री सांवरिया ग्रुप द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर अतिथि शिरकत की थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कुछ दुर्गा पंडालों का भी दौरा किया। जहां उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की है।

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1844447665758552450

यह भी पढ़ें- MP Monsoon Update: दशहरे पर MP के इन शहरों में हो सकती है बारिश, सुबह के तापमान में गिरावट, अब बढ़ेगी ठंड

मलखंभ के साथ होगा जिम्नास्टिक

इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में कुश्ती सहित अन्य सभी खेलों को निरंतर बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि उज्जैन में मलखंभ अकादमी शीघ्र चालू होगी, जिसमें मलखंभ के साथ-साथ जिम्नास्टिक की भी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

publive-image

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज उज्जैन के क्षीरसागर स्टेडियम के ऑडिटोरियम में श्री सांवरिया ग्रुप द्वारा आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान, उन्होंने उज्जैन के सभी 15 अखाड़ों को आवश्यक उपकरण और सामग्री के लिए 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सभी खेल प्रेमियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई भी दी।

यह भी पढ़ें- Bhopal News: नर्स ने 60 हजार लेकर घर पर कराई 14 साल की नाबालिग की डिलीवरी, नवजात को बोरे में बंद कर फेंकने से मौत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article