भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक बार फिर बड़ा रोड शो करने जा रहे है। क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि आज शाम को भाजपा महापौर प्रत्याशी मालती राय के साथ 17 किलोमीटर और 270 स्थानो पर भव्य स्वागत किया जाएगा। आप अपना स्नेह आशीर्वाद देने अवश्य पधारें। विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि 2 जुलाई को शाम 6:30 बजे रोड शो का शुभारंभ होगा इसके बाद मंदाकिनी चौराहा, बीमा कुंज, सर्वधर्म शादी हाल, सीआई हाइट्स चौराहा, कोलार थाना, संस्कार उपवन, प्रियंका नगर, धोली खदान, बैरागढ़ चीचली, सेमरी जोड, सेमरी कला, पिपलिया केशे गुराड़ी घाट, रतनपुर सड़क, रतनपुर तक रोड शो किया जाएगा उसके बाद नर्मदा पुरम रोड पर कार्यक्रम का समापन किया जाएग।
BJP विधायकों के अपनी ही सरकार से सवाल: 12 आदिवासी गांव सिंचाई से वंचित क्यों? मंत्री बोले इन गांवों के लिए प्लानिंग नहीं
MP Assembly BJP MLA Question: एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है, जिसमें विधायकों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर सवाल उठाए...