UP CM के मुरीद हुए चीफ जस्टिस, BR गवई ने खुले मंच से की CM योगी की तारीफ, सुनिए क्या कहा.?
जस्टिस बीआर गवई शनिवार, 31 मई को प्रयागराज पहुंचे… इस दौरान CJI ने इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग और वकील चेंबर्स का उद्घाटन किया… चीफ जस्टिस ने इस मौके पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ भी की.. उन्होंने कहा कि- ‘अभी-अभी मंत्री मेघवाल जी ने बताया कि योगी जी इस देश के सबसे पावरफुल और कर्मठ मुख्यमंत्री हैं। इलाहाबाद की भूमि पावरफुल लोगों की है। योगी जी तो पावरफुल हैं ही.. कार्यक्रम के दौरान, चीफ जस्टिस ने कहा कि, इस देश के आखिरी नागरिक तक पहुंचना हमारा मौलिक कर्तव्य है। जब तक बार और बेंच साथ में काम नहीं करते, तब तक हम न्याय के रथ को आगे नहीं बढ़ा सकते इस कार्क्रम में सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे… आपको बता दें कि, हाईकोर्ट में मल्टी पार्किंग 5 मंजिला है… इसमें 2300 फोर व्हीलर और 1500 टू व्हीलर खड़े हो सकें…