छिंदवाड़ा में कुएं में दबे तीनों मजदूरों की मौत: सफल नहीं हो सका रेस्क्यू, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान

Chhindwara Well Collapse update: छिंदवाड़ा में कुआं धंसने से मलबे में दबे तीन मजदूरों को नहीं बचाया जा सका। लगभग 22 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

छिंदवाड़ा में कुएं में दबे तीनों मजदूरों की मौत: सफल नहीं हो सका रेस्क्यू, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान

Chhindwara Well Collapse update: छिंदवाड़ा में कुआं धंसने से मलबे में दबे तीन मजदूरों को नहीं बचाया जा सका। लगभग 22 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। हालांकि, शव अभी कुएं से बाहर नहीं निकाले गए हैं, और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मजदूरों की मौत पर शोक व्यक्त किया है और उनके परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।

मां बेटे समेत 3 की मौत

छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द गांव में शेषराव वस्त्राणे के खेत में कुएं की गहराई बढ़ाने का काम चल रहा था। इस काम के लिए राजस्थान और भोपाल की टीम को ठेका दिया गया था। रायसेन और बुधनी से मजदूर वहां काम करने पहुंचे थे। मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे खुदाई के दौरान ऊपर से मलबा और पत्थर गिर गए, जिसमें मां-बेटे समेत तीन मजदूर दब गए।

सीएम ने किया 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1879440675273326896

लगभग 22 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने तीनों मजदूरों के शव कुएं से बाहर निकाले। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें; Bhopal News: बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा को लगी एयर गन की गोली, लगा अब उठ नहीं पाऊंगी- अदीबा

इन लोगों की मौत

वासिद पिता कल्लू खान (उम्र 18 वर्ष), निवासी सुल्तानपुर, रायसेन
राशिद पिता नन्हे खान (उम्र 18 वर्ष), निवासी तुलसीपार, बुधनी
शहजादी पति नन्हे खान (उम्र 50 वर्ष), निवासी तुलसीपार, बुधनी

मंगलवार को हादसा

शहर के पास खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं की मरम्मत का काम चल रहा था। मंगलवार को अचानक कुआं ढह गया। कुछ मजदूर समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन तीन मजदूर, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल थे, मलबे में दब गए। हादसे के बाद से एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: हर जिले में पुलिस बैंड के लिए 932 पदों पर होगी भर्ती, मछुआरों के लिए 100 करोड़ का फंड मंजूर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article