हाइलाइट्स
-
छिंदवाड़ा में मॉल में लिफ्ट हादसा
-
लिफ्ट अचानक नीचे गिरी 12 लोग घायल
-
पांच महिलाओं की हालात गंभीर
Chhindwara Lift Accident: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के लालबाग क्षेत्र में गुरुवार, 7 अगस्त को देर शाम V2 शॉपिंग मॉल की लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई। लिफ्ट में सवार 2 बच्चों और 5 महिलाओं समेत 12 लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाओं की हालात गंभीर है।
पांचों महिलाओं की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक घायलों को तत्काल प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। हादसे में घायल पांचों महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को परिजन ने अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया है।
हादसे के बाद भगदड़
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लिफ्ट में एक्सीडेंट के वक्त तेज आवाज आई थी। जिसके बाद मॉल में लोग इधर-उधर भागने लगे। लिफ्ट के पास से चीखने की आवाज आ रही थी।
जानकारी के मुताबिक मॉल की लिफ्ट का वायर अचानक टूट गया था, जिससे हादसा हुआ। कोतवाली पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई थी।
सब इंस्पेक्टर नारायण बघेल ने बताया कि पुलिस के पहुंचने तक घायलों को लिफ्ट से बाहर निकाल लिया गया था। जिसके बाद तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
सब इंस्पेक्टर नारायण बघेल ने बताया कि पुलिस के पहुंचने तक घायलों को लिफ्ट से बाहर निकाल लिया गया था। जिसके बाद तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
प्रशासन ने मॉल के जांच के आदेश दिए
मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में सामने लिफ्ट गिरने के कुछ ही देर में अंदर मौजूद लोग बाहर भागते दिखाई दिए। कुछ लोगों की चीख-पुकार से माहौल तनावपूर्ण हो गया था।
यह मॉल कुछ समय पहले ही स्टार्ट हुआ है। एक्सीडेंट के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मॉल की अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की जाएगी।
इन स्थितियों में लिफ्ट का इस्तेमाल ना करें
- बिल्डिंग में आग लगने पर, लिफ्ट के बजाय सीड़ियों से उतरें।
- भूकंप आने पर लिफ्ट का कतई उपयोग ना करें
- लिफ्ट में लोगों की बहुत ज्यादा भीड़ होने पर
- बिल्डिंग में बिजली का बैकअप पावर न होने पर
- लिफ्ट की मरम्मत के दौरान
लिफ्ट में फंस जाएं तो यह करें
- घबराएं बिल्कुल नहीं
- गहरी और लंबी सांस लें
- इमरजेंसी अलार्म बटन दबाएं
- बिना मोबाइल साथ लिए लिफ्ट में कभी न जाएं
- फैमिली, फ्रेंड्स को तुरंत फोन करके सूचना दें
- सोसाइटी के जिम्मेदार पदाधिकारियों एवं प्रमुख लोगों के इमरजेंसी नंबर फोन में सेव रखें
- लिफ्ट का दरवाजा खुद से खोलने की कोशिश न करें
5 महीने में घटित एमपी-सीजी की कुछ बड़ी घटनाएं
- 29 अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में लिफ्ट के खुले गेट से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में राजा बांदा नामक युवक की जान चली गई।
- 28 मई 2025 : भोपाल निरुपम रॉयल पाम विला सोसाइटी में अचानक से बिजली गुल होने से लिफ्ट बंद हो गई। लिफ्ट में 8 साल का बच्चा फंस गया। जेनरेटर से बैकअप बिजली चालू नहीं होने से तीन मिनट तक बच्चा फंसा रहा। इस दौरान बच्चे के पिता ऋषिराज भटनागर घबरा गए और जेनरेटर रूम की तरफ भागे। फिर वापस लिफ्ट की तरफ लौटे। इसी बीच उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वे फर्श पर गिर गए। बेहोश होने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि तीन मिनट बाद बिजली आने पर बच्चा लिफ्ट से सकुशल निकल आया।
- 5 जून 2025: मध्य प्रदेश के ग्वालियर सिटी सेंटर इलाके में स्थित होटल रॉयल इन में लिफ्ट अचानक 25 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई। लिफ्ट में सवार पांच लोगों में से चार के पैरों में फ्रैक्चर हो गया था।
MP Tehsildar Protest: दूसरे दिन तहसीलदार-नायब तहसीलदारों ने जमा कराई गाड़ियां, नाराजगी बरकरार, कई संगठनों का समर्थन
MP Tehsildar Protest Second Day 7 August 2025: मध्यप्रदेश के सभी जिलों में राजस्व अधिकारियों के न्यायिक और गैर न्यायिक विभाजन को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने शुरुवार, 7 अगस्त को भी विरोध प्रदर्शन किया। भोपाल समेत कई जिलों में इन अधिकारियों ने अपनी-अपनी सरकारी गाड़ियां जमा कराईं। इनके विरोध का आज दूसरा दिन था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।