MP में ठंड का असर: छिंदवाड़ा में स्कूलों का समय बदला, अब इस टाइम से लगेंगे स्कूल

Chhindwara School Timing Changed: MP में ठंड का असर देखते हुए। छिंदवाड़ा में स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब जिले के सभी स्कूल सुबह 8:30 बजे से लगेंगे।

MP Collectors Slams: एमपी में SIR की प्रोसेस स्लो! भोपाल-इंदौर समेत 7 जिलों के कलेक्टर को EC की फटकार

Chhindwara School Timing Changed

हाइलाइट्स

  • छिंदवाड़ा में बदला स्कूल टाइम
  • सुबह 8:30 बजे शुरू होंगी कक्षाएं
  • कोहरा-ठंड से पैरेंट्स को भी राहत

Chhindwara School Timing Changed: छिंदवाड़ा में लगातार चार दिनों से जारी शीतलहर, घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने सुबह की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल राव बघेल ने रविवार, 16 नवंबर को देर शाम सभी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया। अब जिले के सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय और केंद्रीय विद्यालय सहित सभी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 8:30 बजे से शुरू होंगी। यह आदेश प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्तर तक सभी संस्थानों पर लागू रहेगा।

https://twitter.com/dmchhindwara/status/1990038097686565324

publive-image

दूसरी पाली पुराने समय से ही लगेगी

डीईओ के आदेश के अनुसार, दूसरी पाली की समय-सारिणी पहले की तरह ही बनी रहेगी। डीईओ ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान यदि कोई संस्था आदेश का पालन नहीं करती पाई गई, तो संबंधित संस्था प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का मानना है कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए यह कदम बेहद जरूरी था।

[caption id="attachment_932212" align="alignnone" width="893"]publive-image छिंदवाड़ा में शीतलहर और कोहरे से बच्चों का कुछ राहत मिलेगी।[/caption]

पैरेंट्स ने ली राहत की सांस

स्कूल के समय में बदलाव से पैरेंट्स ने भी राहत की सांस ली है। स्थानीय निवासी और पैरेंट्स रितेश कसार ने बताया कि सुबह 7:30 बजे बच्चों को तैयार करना ठंड और कोहरे के कारण काफी मुश्किल हो रहा था। ठंड बढ़ने के साथ बच्चों में बीमारी की आशंका भी रहती है, ऐसे में नया समय बच्चों के लिए बेहतर है।

शीतलहर और कोहरा

शहर ही नहीं, आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी तापमान 10°C से नीचे पहुंच गया है। सुबह के समय शीतलहर और कोहरे ने दृश्यता को कम कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ेगी। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और बच्चों को गर्म कपड़ों में भेजने की अपील की है।

ग्वालियर में 1 नवंबर से समय में बदलाव

ग्वालियर में 1 नवंबर से कई स्कूलों ने अपने समय में बदलाव कर दिया था। कुछ स्कूलों ने 8:20 तो कुछ ने 8:10 से कक्षाएं शुरू करने का समय तय किया था। वहीं, स्कूल की छुट्टी का समय दोपहर 1 बजे और इससे अधिक रखा गया था।

भोपाल में 20 से 30 मिनट समय बढ़ाया

भोपाल में स्कूलों के समय को लेकर फिलहाल दो स्थितियां हैं। निजी स्कूलों में से अधिकांश ने 20 से 30 मिनट समय बढ़ा दिया है, जबकि सरकारी स्कूलों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि इनके समय पहले से ही सुबह 10:30 से शाम 4 बजे तक हैं।

मॉडल स्कूल का समय भी पहले से ही गर्मी और सर्दी को ध्यान में रखकर तय है, यानी सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे तक, इसलिए इसमें कोई संशोधन नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें:  Bhopal Power Cut: भोपाल के 16 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती, इंद्रलोक, भेल नगर समेत अन्य क्षेत्र होंगे प्रभावित

Indore SGSITS Student molested: एचओडी ने कमर में हाथ डालकर कहा-ईयर बैक हो गया, तुझे पास करा दूंगा, एक्शन

Indore SGSITS Student molested

Indore SGSITS Student molested: इंदौर के SGSITS कॉलेज में छात्रा के साथ हरकत के बाद एचओडी को प्रभार, पढ़ाई और परीक्षा के काम से हटा दिया गया है। छात्रा की डायरेक्टर से शिकायत के बाद मामला कमेटी को सौंप गया है। अब कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी। हालांकि, एचओडी ने आरोपों को गलत बताया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article