Chhindwara Russell-Viper Video : सांप के डसने से मौत का वीडियो वायरल! रसेल वाइपर के साथ खेल रहा था युवक

Chhindwara Russell-Viper Video : सांप के डसने से मौत का वीडियो वायरल! रसेल वाइपर के साथ खेल रहा था युवक chhindwara-russell-viper-video-video-of-death-due-to-snakebite-goes-viral-young-man-playing-with-russell-viper

Chhindwara Russell-Viper Video : सांप के डसने से मौत का वीडियो वायरल! रसेल वाइपर के साथ खेल रहा था युवक

रिपोर्ट। अमित द्विवेदी 
छिंदवाडा। सांप के साथ खेलना Chhindwara Russell-Viper Video बहुत भारी पड़ सकता है। यह बात आपको ये वीडियो देखकर समझ आएगी। जी हां छिंदवाड़ा जिले में एक युवक को कुछ इसी तरह का खेल उसकी जिदंगी ले गया। छिंदवाड़से से करीब 15 किमी दूर उमरेठ तहसील के मानकादेही खुर्द में रहने वाले मनोज युवनाती नाम के युवह को रसेल वाइपर पकड़ना महंगा पड़ गया। जानकारी के मुताबिक ये व्यक्ति हाथ में लेकर उससे खेल रहा था।
वायरल वीडियों में उसके द्वारा हाथ में लिए इस सांप के छूते नजर आ रहे हैं। इसके बाद कुछ दूरी पर युवक हाथ में सांप को लिए था। जैसे ही उसकी नजर पलटी सांप ने उसे ठंस लिया। जिसके बाद युवक की मौत हो गई है।
इसका वीडियो वहां मौजूद युवकों ने अपने मोबाइल से बना लिया।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2021/12/snake.mp4"][/video]

अपने ही घर में पकड़ा था सांप —
आपको बता दें मनोज युवनाती ने गांव के अपने मकान में इस रसेल वाइपर को पकड़कर उसके साथ खेलने लगा। बताया जा रहा है वहां के लोगों द्वारा ऐसा करने से मना करने की बात उसने नहीं मानी। जिसके बाद सांप ने उसे काट लिया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे तुरंत 108 एंबुलेंस के द्वारा जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। हालत में सुधार न होने पर नागपुर रेफर किया गया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। लोगों का कहना है कि युवक सर्पमित्र नहीं था। फिर भी वह सांप के साथ खिलवाड करता रहा। जिसका खामियाजा उसे अपनी जान देकर चुकाना पड़ेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

खतरनाक है रसेल वाइपर

विशेषज्ञों की मानें तो रसेल वाइपर दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है। इसकी एक बूंद करीब 60 लोगों की जान ले सकती है। इसके जहर के शरीर में पहुंचते है बॉडी में रक्त के थक्के जमने से आर्गन फेल हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article