Chhindwara Patwari Bribe News: छिंदवाड़ा में लोकायुक्त की कार्रवाई, 40 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया पटवारी

Chhindwara Patwari Bribe News: छिंदवाड़ा के चांद तहसील में जमीन बंटवारे और नामांतरण के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी हीराचंद चौरे को लोकायुक्त जबलपुर टीम ने रंगेहाथ पकड़ा।

Chhindwara Patwari Bribe

Chhindwara Patwari Bribe

रिपोर्ट- अमित द्विवेदी, छिंदवाड़ा

Chhindwara Patwari Bribe News: छिंदवाड़ा जिले के चांद तहसील कार्यालय में बुधवार शाम बड़ा खुलासा हुआ, जब लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने पटवारी हीरालाल चौरे को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई शाम करीब 5:30 बजे उस वक्त हुई जब शिकायतकर्ता से जमीन बंटवारे से संबंधित नामांतरण और पावती तैयार कराने के लिए यह रकम मांगी गई थी।

पटवारी पहले भी ले चुका था 9 हजार रुपये

इससे पहले ही पटवारी चौरे (Chhindwara Patwari Bribe) 'सरेआम' नामक व्यक्ति शिकायतकर्ता से 9 हजार रुपये ले चुका था। लेकिन जब उसने 40 हजार रुपये और मांगे, तब पीड़ित युवक ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने योजनाबद्ध तरीके से चांद तहसील में जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को रिश्वत की पूरी रकम लेते समय पकड़ लिया।

[caption id="attachment_822626" align="aligncenter" width="537"]Chhindwara Patwari Hiralal Chourey पटवारी हीरालाल चौरे[/caption]

13 एकड़ जमीन के बंटवारे में मांगी गई रिश्वत

शिकायतकर्ता के पास कुल 13 एकड़ जमीन है, जिसका वह बंटवारा करवाना चाहता था। इस दौरान पटवारी ने नामांतरण और दस्तावेज संबंधी पावती के लिए अवैध रूप से पैसे की मांग की। जमीन संबंधी मामलों में अक्सर अफसरशाही और रिश्वतखोरी के आरोप लगते रहे हैं, और इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सिस्टम में पारदर्शिता की सख्त जरूरत है।

[caption id="attachment_822627" align="alignnone" width="1122"]Chhindwara Patwari Bribe Lokayukt Action कार्रवाई करती लोकायुक्त की टीम[/caption]

ये भी पढ़ें:  Success Story: पूरा नहीं हो पाया भारतीय वन सेवा अफसर बनने का सपना, बदला रास्ता, अब दूसरों को IFS बनाते हैं मयंक मालवीय

लोकायुक्त की कार्रवाई से मचा हड़कंप

लोकायुक्त निरीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि शिकायत की पुष्टि होने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई। जैसे ही आरोपी पटवारी ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे रंगेहाथ धर दबोचा। उसके पास से पूरे 40 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। आरोपी हीराचंद चौरे छिंदवाड़ा जिले के चंदनगांव का निवासी है।

एसडीएम की प्रतिक्रिया

एसडीएम प्रभात मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधि दिखते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी और तनिक भी सहन नहीं किया जाएगा। आरोपी पटवारी हीरालाल चौरे को आगामी कार्रवाई के लिए छिंदवाड़ा लाया गया है। इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें:  Vande Bharat Train Accident: भोपाल के पास वंदे भारत एक्सप्रेस की टक्कर, तेज गति से निर्माणाधीन पुल के सरिए से टकराई ट्रेन

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।   
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article