Chhindwara News : बड़ा हादसा, करंट लगने से पिता-पुत्र सहित दामाद की मौत

छिंदवाड़ा। शिवपुरी थाना क्षेत्र के Chhindwara News खैरी चेतू गांव में गुरुवार देर शाम एक दुखद हादसे में पिता-पुत्र और दामाद की मौत हो गई है। खेत में तीनों करंट की चपेट में आ गए। परिजनों को तीनों अचेत अवस्था में खेत में पड़े मिले। परिजनों ने पुलिस की मदद से तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है। जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर सानिध्य दुबे के अनुसार खैरी चेतू निवासी गुरुदास पिता तुलसीराम धुर्वे, उनके बेटे 20 वर्षीय रोहित धुर्वे और दामाद 30 वर्षीय बबलू पिता शेषराव को परिजनों द्वारा अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। जहां पर उनकी जांच की गई। प्रथम दृष्टया तीनों की मौत करंट लगने से हुई है।
खेत के पास मिले शव —
आपको बता दें करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। जिसमें पिता-पुत्र और दामाद की मौत हो गई है। तीनों का शव खेत में कुए की मोटर के पास शव मिले हैं। इस बड़े हादसे मेंपिता—पुत्र सहित दामात की मौत हुई है।
0 Comments