Chhindwara Lockdown News : एक बार फिर लॉकडाउन लागने का लिया गया फैसला,तेजी से बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या

छिंदवाड़ा। जिले के नगरीय क्षेत्रों में 80 घंटे का लॉकडाउन chhindwara Lockdown News लागू करने का फैसला किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में ये फैसला किया गया है। नगरीय क्षेत्रों और शहर से लगे 5 किलोमीटर तक के एरिया में आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 80 घंटे का लॉकडाउन रहेगा। जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बैठक में आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है खास तौर पर सौंसर, अमरवाड़ा, लिंगा और छिंदवाड़ा शहर में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक 59 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। कोरोना के ना सिर्फ मरीज सामने आ रहे हैं बल्कि बड़ी संख्या में मौतें भी हो रही हैं।