Chhindwara Cough Syrup Case: अब तक 16 मौत, 14 की पुष्टि, दवा कंपनी श्रेसन फार्मास्युटिकल पर FIR

Chhindwara Cough Syrup Case Update: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया में अब तक 16 बच्चों की मौत हो गई है। हालांकि, प्रशासन ने पुष्टि सिर्फ 14 बच्चों की है। कफ सिरप बनाने वाली श्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी पर FIR की गई है।

Chhindwara Cough Syrup Case Update

Chhindwara Cough Syrup Case Update

Chhindwara Cough Syrup Case: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया में अब तक 16 बच्चों की मौत हो गई है। हालांकि, प्रशासन ने पुष्टि सिर्फ 14 बच्चों की है। साथ ही प्रशासन ने मामले में बड़ी कार्रवाई की है। कफ सिरप बनाने वाली श्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी (कांचीपुरम, तमिलनाडु) के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

यहां बता दें, प्रशासन ने शनिवार, 4 अक्टूबर रात जिले के परासिया थाना में डॉ. प्रवीण सोनी को सस्पेंड करने के बाद क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर अटैच कर दिया गया है। हालांकि अभी डॉ. सोनी पुलिस गिरफ्त में हैं। वहीं श्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी (कांचीपुरम, तमिलनाडु) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

[caption id="attachment_909053" align="alignnone" width="910"]Chhindwara Cough Syrup Case जहरीला कफ सिरप के उपयोग से इन बच्चों की गई जान।[/caption]

डॉ. सोनी को हो सकता है आजीवन कारावास

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएमओ डॉ. अंकित सल्लाम की शिकायत पर डॉ. सोनी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन पर जिन धाराओं में केस दर्ज हुआ है, उनके तहत 10 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे ने कहा, आगे की जांच के लिए एसआईटी गठित कर जल्द ही तमिलनाडु भेजी जाएगी।

खबर अपडेट हो रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article