छिंदवाड़ा सिरप कांड: डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर से मिटाए गए रिकॉर्ड, कोर्ट में पेशी आज

Chhindwara Cough Syrup Case: छिंदवाड़ा जहरीले सिरप कांड में डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर से साक्ष्य मिटाने और कमीशन नेटवर्क में शामिल होने का आरोप।

Balaghat Naxal Encounter: बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, देर रात हुई फायरिंग, सर्चिंग अभियान जारी

हाइलाइट्स

  • जहरीले सिरप कांड में ज्योति सोनी गिरफ्तार

  • मेडिकल स्टोर से मिटाए गए साक्ष्य और रिकॉर्ड

  • सिरप बिक्री में कमीशन नेटवर्क का खुलासा

Chhindwara Cough Syrup Case: छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप (Cough Syrup) से 23 बच्चों की मौत के मामले में एसआईटी (SIT) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को सोमवार (03 नवंबर) शाम गिरफ्तार कर लिया। ज्योति परासिया में पकड़ी गईं, जहां वह पिछले कई दिनों से छिपी हुई थीं। आज (04 नवंबर) को ज्योति सोनी को परासिया कोर्ट (अतिरिक्त जिला न्यायालय) में पेश किया जाएगा। डॉक्टर प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी के बाद से वो फरार चल रही थीं। डॉ. प्रवीण सोनी के क्लीनिक के बगल में ही ज्योति मेडिकल स्टोर का संचालन करती थीं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1985565527700304205

पुलिस के मुताबिक, ज्योति अपने मेडिकल स्टोर की संचालिका हैं और उन पर साक्ष्य मिटाने तथा रिकॉर्ड नष्ट करने का आरोप है। जांच एजेंसियों ने बताया कि ज्योति बनारस और बेंगलुरु में फरारी के दौरान छिपी रहीं और अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) के प्रयास में लगी थीं। अब तक इस मामले में सात लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें डॉक्टर, फार्मासिस्ट और स्टॉकिस्ट शामिल हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1600"]publive-image डॉ. प्रवीन सोनी (फाइल फोटो)[/caption]

मेडिकल स्टोर से जुड़ा था कमीशन नेटवर्क

ड्रग विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ कि जहरीली सिरप की बिक्री में बड़ा कमीशन नेटवर्क (Commission Network) काम कर रहा था। हर 89 रुपए एमआरपी वाली कोल्ड्रिफ सिरप पर 54 रुपए तक का कमीशन बांटा जा रहा था। इसमें से 36 रुपए सीधे डॉक्टर सोनी के परिवार को मिलते थे। यह पूरा लेन-देन ज्योति के मेडिकल स्टोर से संचालित होता था।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: 6 नवंबर से साफ होगा मौसम, गिरेगा पारा, अगले 2 दिन इन जगहों पर बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल

एसआईटी और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम अब जहरीले सिरप की सप्लाई चेन (Supply Chain) और कंपनी कनेक्शन की तहकीकात कर रही है। जांच में सामने आया कि डॉक्टरों, एमआर (Medical Representative) और स्टॉकिस्ट के बीच कमीशन डील तय होती थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में इस मामले में और नाम सामने आ सकते हैं।

कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री के रिकॉर्ड छुपाया गया। एसआईटी को जांच में कफ सिरप के रिकॉर्ड की जानकारी नहीं मिली थी।

गिरफ्तारी या सरेंडर को लेकर चर्चाएं

परासिया में ज्योति सोनी की गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने स्वेच्छा से सरेंडर (Surrender) किया, जबकि पुलिस का दावा है कि यह गिरफ्तारी है, समर्पण नहीं। एसआईटी अब यह जानने की कोशिश करेगी कि फरारी के दौरान ज्योति ने किन-किन लोगों से संपर्क किया और सबूतों को कैसे नष्ट किया गया। अधिकारियों का कहना है कि इस केस में कई स्तरों पर साक्ष्य छिपाए गए हैं, जिन्हें अब एक-एक करके सामने लाया जाएगा।

इंदौर के महू में खाई में गिरी बस और कार: भेरूघाट पर हुई थी टक्कर, 4 की मौत, 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला

Mhow Bus Accident: इंदौर के पास महू में एक बस 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। सिमरोड के पास भेरूघाट पर सोमवार रात को कार से टकराने के बाद बस खाई में गिर गई। हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। 30 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article