भाजपा छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर पूरा जोर लगा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा आने वाले हैं। 16 अप्रैल को वे यहां रोड शो करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव के मुताबिक गृहमंत्री शाह का 16 को शाम 4 बजे से रोड शो होगा। रोड शो फव्वारा चौक से शुरू होकर छोटीबाजार तक चलेगा। गौरतलब है कि श्री शाह इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान छिंदवाड़ा आए थे।