अहमदाबाद। भारत की ओर से 2023 के ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भेजी जाने वाली गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’(लास्ट फिल्म शो) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म के लेखक-निर्देशक पान नलिन ने याद किया कि उन्हें यह फिल्म बनाने का विचार कैसे आया। नलिन ने बताया कि वह अपने पिता से मिलने अमरेली गए थे तब उनका सामना फिल्म के मुख्य किरदार से हुआ, जो सब्जियां बेचकर जीवनयापन करता है। “छेल्लो शो” ऑस्कर पुरस्कारों की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। यह फिल्म ग्रामीण गुजरात पर आधारित है, जिसमें नौ साल के लड़के की कहानी बयां की गई है, जिसे सिनेमा से प्रेम हो जाता है। नलिन ने यहां पत्रकारों से बातचीत में उन चुनौतियों का जिक्र किया, जो अमरेली में प्राकृतिक स्थानों पर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके सामने आईं।
इनमें शेरों और तेंदुओं से सामना होना, मुख्य किरदार के लिए अभिनेता की तलाश करना आदि शामिल हैं। फिल्म में मुख्य किरदार बाल कलाकार भाविन रबारी ने निभाया है। इस किरदार के लिए 3,000 कलाकारों के ऑडिशन लिए गए। अमरेली जिले में गिर राष्ट्रीय उद्यान व वन्यजीव अभयारण्य के कुछ हिस्से हैं। लगभग एक दशक पहले नलिन की अमरेली की अपनी यात्रा के दौरान उनके पिता ने उन्हें सिनेमा ‘प्रोजेक्टर’ मोहम्मद भाई के बारे में बताया, जो सिनेमा के प्रति अपने जुनून के कारण बचपन में उनके क करीबी साथी बन गए थे। नलिन का जन्म अमरेली जिले में हुआ था, जहां फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हुई है। निर्देशक ने कहा, “जब मैं मोहम्मद भाई से मिला, तो वह एक ठेले पर सब्जियां बेच रहे थे। उनके साथ जो हुआ उससे मैं वास्तव में प्रभावित हुआ।
इस आदमी ने अपना पूरा जीवन सिनेमा के प्रति प्रेम के कारण प्रोजेक्शन रूम में बिता दिया।” नलिन ने कहा कि फिल्मों के डिजिटल होने के कारण उनके जैसे सैकड़ों ‘मैकेनिकल प्रोजेक्टर ऑपरेटर’ की नौकरी चली गई क्योंकि उन्हें अंग्रेजी और कंप्यूटर का ज्ञान नहीं था। उन्होंने कहा ‘‘ मोहम्मद भाई की कहानी, अमरेली जिले के धारी के आसपास के गांवों में बीते मेरे बचपन और सिनेमा के प्रति जुनून के कारण फिल्में देखने के लिए अकसर स्कूल छोड़कर भाग जाना, ऐसी वजह रहीं, जिनके कारण मैंने यह फिल्म बनाने का फैसला किया।’’ नलिन ने याद किया कि कैसे कलाकारों और फिल्म निर्माण दल का शेरों और तेंदुओं से सामना हुआ।उन्होंने बताया, “हम सासन गिर में उन स्थानों पर शूटिंग कर रहे थे जहां शेर आते हैं, और हमारे कई करीबियों का जंगली जानवरों से सामना भी हुआ। इस क्षेत्र में तेंदुए के हमले भी हो चुके हैं। जब हम समय (अभिनेता भाविन रबारी) के घर में शूटिंग कर रहे थे, तो दो लोगों को एक शेर ने मार डाला। इसके कारण हमें अपनी सुरक्षा की चिंता होने लगी।”