chhello show: भारत के लिए ऑस्कर 2023 में ऑफिशियल एंट्री करने वाली फिल्म ‘छेलो शो’ के बाल राहुल कोली के मौत की जानकारी सामने आ रही है। परिवार ने बताया कि राहुल कोली की मौत 2 अक्टूबर को हो गई थी। उनका इलाज अहमदाबाद के एक अस्पताल में चल रहा था। वो 17 साल के थे।
बता दें कि राहुल के मौत की पुष्टि उनके पिता ने किया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को कहा, “राहुल को ब्लड कैंसर था। अहमदाबाद में अस्पताल में भर्ती होने से पहले हम उन्हें आगे के इलाज के लिए जामनगर ले गए थे। दुर्भाग्य से, 2 अक्टूबर को उनका निधन हो गया।” वहीं राहुल कोली के पिता ने आगे बताया कि राहुल की फिल्म ‘छेलो शो’, जो ऑस्कर 2023 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है, के निर्माताओं ने उनके बच्चे के इलाज के दौरान उनकी आर्थिक मदद की।
रामू के मुताबिक, राहुल 3 भाईयों में सबसे बड़ा था और फिल्मों में काम करके अपने घर की गरीबी मिटाना चाहता था। बता दें कि राहुल के इलाज में उनके पिता ने अपनी ऑटोरिक्शा तक बेच दी थी। हालांकि ये बात जैसे फिल्म के निर्माताओं को पता चला तो उन लोगों ने रिक्शा खरीदने में रामू की मदद की। बता दें कि फिल्म ‘छेलो शो’साल 2019 में शूट हुई थी । अब चूंकि फिल्म रिलीज होंने वाली है ऐसे में उसका परिवार एक साथ 14 अक्टूबर को फिल्म देखने की तैयारी में है।