CG Ded Candidates Dharna: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर डीएड अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर तीन दिवसीय प्रदर्शन 02 अक्टूबर से शुरू कर दिया है, जो 4 अक्टूबर तक चलेगा। उनकी नाराजगी 33,000 शिक्षकों की भर्ती में हो रही देरी को लेकर है। अभ्यर्थियों की मांग है कि उन्हें सहायक शिक्षक पद पर जल्द से जल्द नियुक्त किया जाए।
गौरतलब है कि 11 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय ने डीएड अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसके बावजूद, भर्ती प्रक्रिया में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण अभ्यर्थियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इससे पहले डीएल एड अभ्यर्थियों ने भी न्याय की मांग करते हुए राज्य के विभिन्न जिलों में रैली निकाली थी और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा था।
अब जब मांगे पूरी नहीं हुईं, तो अभ्यर्थियों ने बुधवार से तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आज इस धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन है।
अभ्यर्थियों ने क्या कहा
अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई गारंटी को पूरा किया जाए और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। प्रशिक्षित युवाओं ने पहले भी अपनी मांगों को लेकर शासन और प्रशासन को कई बार आवेदन दिया है, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इसी उपेक्षा के कारण अब डीएड और बीएड प्रशिक्षित युवा सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं। इन युवाओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
सूरजपुर में कलेक्टर को दिया ज्ञापन (CG Ded Candidates Dharna)
सूरजपुर में भी डीएड और बीएड प्रशिक्षित युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर पांच सितंबर को प्रदर्शन किया। अग्रसेन चौक से रैली निकालकर वे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां तहसीलदार को ज्ञापन दिया। प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की।
उनका कहना था कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान नेताओं ने 33 हजार नई शिक्षक भर्तियों का वादा किया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसके विपरीत, युक्तिकरण के नाम पर मौजूदा पदों को खत्म करने की साजिश की जा रही है। युवाओं ने सवाल उठाया कि “डबल इंजन” की सरकार के वादे कहां गए, जिन्होंने कहा था कि 2 महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द भर्तियों की प्रक्रिया को शुरू किया जाए।
यह भी पढ़ें- Maihar Mandir: 6वीं सदी में बनाया गया मंदिर, दरबार में लाखों की तादाद में आते हैं भक्त