छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका पहुंचे रायपुर: CM साय ने किया स्वागत, जानें कौन हैं Governor Ramen Deka

छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका पहुंचे रायपुर: CM साय ने किया स्वागत, जानें कौन हैं Governor Ramen Deka

छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका पहुंचे रायपुर: CM साय ने किया स्वागत, जानें कौन हैं Governor Ramen Deka

Governor Ramen Deka: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल रामेन डेका को नियुक्त किया है. नवनियुक्त राज्यपाल रामेन डेका आज  रायपुर पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों ने स्टेट हैंगर में उनका धूम- धाम से स्वागत किया.

वहीं इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी स्टेट हैंगर में मौजूद थे, उन्होंने भी राज्यपाल का स्वागत किया. नवनियुक्त राज्यपाल रामेन डेका कल राजभवन में शपथ लेंगे.

New Governor Ramen Deka taking salute

   सेवानिवृत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को बिदाई

Farewell To The Governor : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन भुवनेश्वर के लिए रवाना, CM साय ने दी विदाई

वहीं आज स्टेट हैंगर में सेवानिवृत राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को बिदाई दी गई. कार्यक्रम में सीएम साय, मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री केदार कश्यप, पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी हिस्सा लेने पहुंचे. विदाई के दौरान सेवा निवृत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने कहा कि साय सरकार छत्तीसगढ़ में अच्छा काम कर रही है.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1818272789641437264

डबल इंजन की सरकार में तेजी से काम हो रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत बनने की ओर आगे बढ़ रहा है. मेरा छत्तीसगढ़ में काम करने का अनुभव अच्छा रहा और मुझे यहां सरकार और शासन से पूरा सहयोग मिला.

   राज्यपाल के रूप में विश्वभूषण हरिचंदन का कार्यकाल अच्छा रहा: CM

सीएम साय ने निवृतमान राज्यपाल हरिचंदन को विदाई देने के बाद कहा कि, राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल अच्छा रहा. उनके साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा और छत्तीसगढ़ में उनके नेतृत्व में तेजी से विकास हुआ. उन्होंने कहा कि हमें उनका मार्गदर्शन हमेशा मिला और आगे भी मिलता रहेगा. उन्होंने मुझसे जाते- जाते भी कहा कि छत्तीसगढ़ से उनका लगाव हमेशा रहेगा.

   9वें राज्‍यपाल बने रामेन डेका

Chhattisgarh New Governor

रामेन डेका छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh New Governor) के 9वें राज्यपाल के रूप में नियुक्‍त किए गए हैं. वे मप्र के गवर्नर रामनरेश यादव और आनंदीबेन पटेल के राज्य का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके हैं. वे राज्यपाल के रूप में 8 राज्‍यों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

   विश्‍वभूषण डेढ़ साल रहे गवर्नर

Governor Vishwabhushan Harichandan

बता दें कि इस समय छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh New Governor) के राज्‍यपाल विश्‍वभूषण हरिचंदन हैं. उन्‍हें फरवरी 2023 में छत्तीसगढ़ गवर्नर बनाया गया था. वे छत्‍तीसगढ़ के करीब डेढ़ साल इस पद रहे हैं. अब उनकी जगह असम के रमन डेका को ये जिम्मेदारी दी गई है.

   कौन है रामेन डेका

छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल (Chhattisgarh New Governor) बनाए गए रामेन डेका असम के निवासी हैं. उनका जन्म 1 मार्च 1954 को असम के कामरूप जिले के सुआलकुची में हुआ. वे असम की मंगलदोई लोकसभा सीट से दो बार बीजेपी के टिकट पर सांसद रह हैं. BJP के संस्थापक सदस्यों में भी शामिल हैं. वे असम बीजेपी अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर के अचानकमार टाइगर रिजर्व में इस नए जानवर की दस्तक: तस्वीर सामने आने के बाद हो रही चर्चा, कौन है ये नया मेहमान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article