छत्तीसगढ़ की बेटी नैना ने रचा कीर्तिमान, माउंट एवरेस्ट को किया फतह

छत्तीसगढ़ की बेटी नैना ने रचा कीर्तिमान, माउंट एवरेस्ट को किया फतह

छत्तीसगढ़ की बेटी नैना ने रचा कीर्तिमान, माउंट एवरेस्ट को किया फतह

बस्तर: पर्वतारोही नैना ने एवरेस्ट फतह कर इतिहास रच दिया है। माउंड एवरेस्ट को फतह करने वाली नैना छत्तीसगढ़ की पहली महिला बन गई हैं। बस्तर की नैना ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर 8 हजार 848 मीटर की चढाई की साथ ही उन्होंने माउंट ल्होत्से चोटी पर 8 हजार 516 मीटर चढ़ाई करके ये रिकार्ड अपने नाम किया है। बता दें कि नैना इससे पहले भी 6 हजार 512 मीटर की चढ़ाई करके ‘भागीरथी 2’ को फतह कर चुकी हैं। साथ ही नैना बस्तर पुलिस और जिला प्रशासन की एंबेसडर भी हैं।

वहीं नैना की इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उन्हें बधाई दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नैना ने प्रदेश के नाम को गौरवान्वित किया है। इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल और राज्यपाल अनुसुईया उईके ने भी नैना को बधाई दी। सीएम ने नैना के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नैना ने अपने दृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति और अदम्य साहस से विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी को फतह किया। उनकी इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ गौरवान्वित हुआ है।

बस्तर की द माउंटेन गर्ल ने रचा इतिहास

बस्तर की नैना सिंह धाकड़ द माउंटेन गर्ल के नाम से पूरे छत्तीसगढ़ में अपना नाम और पहचान बना चुकी है। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नैना सिंह धाकड़ ने जगह बनाई है। इसके पहले नेपाल, भूटान और हिमाचल प्रदेश में भी वे पर्वतारोहण कर चुकी हैं. अब वे दुनिया के सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट को फतह करना चाहती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article