रायपुर। यहां राज्यस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दूसरा दिन सोमवार को खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, कोटा स्टेडियम और बूढ़ातालाब आउटडोर स्टेडियम में इसका आयोजन हो रहा है। इस राज्यस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 5 संभाग से आए 1899 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। बता दें कि, 14 पारंपरिक खेलों में प्रदेशभर के संभाग स्तर पर चयनित खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।
राज्यस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 पारंपरिक खेलों में प्रदेशभर के संभाग स्तर पर चयनित खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। 18 से 40 आयु वर्ग में बस्तर संभाग की महिलाएं सोमवार को खो-खो में अपना हुनर दिखाया। गौरेला पेंड्रा मरवाही राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता गिल्ली डंडा में दूरस्थ वनांचल ग्राम करहनी की रहने वाले आदिवासी बालिकाओं ने कांस्य पदक जीता। जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत कर बधाई दी। राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता में पिट्टू प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन करते हुए ग्राम नवागांव की रहने वाली अर्चना, अवंतिका, अंजली ने गोल्ड मैडल जीता।
पेंड्रा
राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता में गेड़ी दौड़ में जिले का नाम रोशन करते हुए दूरस्थ वनांचल ग्राम घाटबहरा की निवासी बालिका सफिला कवर ने जीता गोल्ड मैडल जीता। बालिका ने 18 से 40 वर्ष के खिलाड़ियों में प्रतिनिधित्व किया था। जनप्रतिनिधियों ने स्वागत कर बधाई दी।
.#छत्तीसगढ़िया_ओलंपिक से बन रही प्रदेश की एक अलग पहचान।
इन खेलों ने हर उम्र और हर वर्ग के लोगों को खेलने का मौका दिया, जो किसी कारणवश कभी खेल नहीं पाए थे।
रायपुर में चल रहीं हैं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं।#CGOlympics2022#KhelboChhattisgarh pic.twitter.com/PXQyf5L2El— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) January 9, 2023