Advertisment

Chhattisgarhi Food: छत्तीसगढ़ का फूड कल्चर बेहद रिच और जायकेदार, अंगाकर रोटी संग घी खाकर कहेंगे वाह अब आया स्वाद!

Chhattisgarhi Food: छत्तीसगढ़िया फूड कल्चर बेहद रिच और जायकेदार है. यहां का खाना देशी और स्वादिष्ट होने के साथ-साथ मशहूर भी है.

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarhi Food: छत्तीसगढ़ का फूड कल्चर बेहद रिच और जायकेदार, अंगाकर रोटी संग घी खाकर कहेंगे वाह अब आया स्वाद!

Chhattisgarhi Food: छत्तीसगढ़िया फूड कल्चर बेहद रिच और जायकेदार है. यहां का खाना देशी और स्वादिष्ट होने के साथ-साथ मशहूर भी है. अब यहां के व्यंजन को दूसरे राज्यों में भी खूब पसंद किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ अपने खान-पान के लिए प्रसिद्ध है. हम आपको आज छत्तीसगढ़ के खास व्यंजनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आपने अभी तक नहीं खाया है तो आपको जरूर खाना चाहिए.

Advertisment

1. चीला

Rice Chilla Recipe | 'चावल का चीला' बनाने का तरीका जानिए, बचे हुए चावल से बन जाएगी एक स्वादिष्ट डिश - Hindi News | Live News in Hindi | ताजा हिंदी खबरें

यह छत्तीसगढ़ के लोगों को बहुत पसंद है. इसे आप सुबह ब्रेकफास्ट में बनाकर खा सकते हैं. ये चावल के घोल से तैयार किया जाता है.

2. फरा

चावल का फरा (Chawal ka fara recipe in Hindi) रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by Chhavi Sharma - Cookpad

छत्तीसगढ़ के खास व्यंजनों में से एक फरा भी है, फरा छत्तीसगढ़ के सभी घरों में बनाया जाता है. फरा आटे के चावल से बनाई जाने वाली डिश है, जो आपको रेस्टोरेंट में भी मिल जाता है. ये खाने में बेहद यमी होता है.

3. अंगाकर

क्या है छत्तीसगढ़ी अंगाकर रोटी, जिसे बचे हुए चावल से बनाया जाता है | know about chhattisgarhi angakar roti | HerZindagi

छत्तीसगढ़ में अंगाकर रोटी बहुत फेमस है. यहां आने वाले टुरिस्ट अक्सर इस रोटी का स्वाद लेते हैं. अंगाकर रोटी तवे पर नहीं बल्की कंडे या कोयले की आंच में बनाई जाती है. कोयले या कंडे के आंच को अंगरा या अंगाकर कहा जाता है. अंगरा में इस रोटी को सेंकने के कारण ही इस रोटी को अंगाकर रोटी कहा जाता है.

Advertisment

4. गुलगुल भजिया

Chhattisgarhi Famous Food chhattisgarh top 5 desi nashta breakfast know recipe | Chhattisgarhi Famous Food: ये हैं TOP-5 छत्तीसगढ़ी व्यंजन, फटाफट हो जाएंगे तैयार; जानें रेसिपी

गुलगुल भजिया मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में भी बनाया जाता है. मगर विशेष रूप से यह छत्तीसगढ़ में पकाया जाता है. इसे गेहूं के आटे से पकौड़े की तरह ही तल कर बनाया जाता है. बाद में शक्कर और गुड़ के साथ बनाया जाता है.

5. ठेठरी

छत्तीसगढ़ी ठेठरी (Chhattisgarhi thatri recipe in Hindi) रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by Geeta Panchbhai - Cookpad

ठेठरी छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचलित पकवान है, इसे बेसन से बनाया जाता है. जो खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है.

6. अइरसा 

CG Famous recipe: इस छत्तीसगढ़ी पकवान को खाते ही भूल जाएंगे आप बाकी व्यंजनों का स्वाद, यहां जानें रेसिपीज | Method for making Airsa, traditional dish of Chhattisgarh Raipur News ...

चावल के आटे से अइरसा भी बनाया जाता है. इसे बनाने के लिए चावल के आटे को भिगोकर और सुखाकर उसमें गुड़ की चासनी डाली जाती है. अइरसा को इसके बाद तेल में तला जाता है.

Advertisment

7. करी

छत्तीसगढ़ की बटकर करी रेसिपी

करी भी छत्तीसगढ़ के स्वादिष्ट डिशेस की सूची में शामिल है. करी को बेसन से बनाया जाता है. यहां के लोग इसे खूब पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की ये खूबसूरत वादियां कुल्लू मनाली से कम नहीं, गर्मी के मौसम में पर्यटकों की होती है पहली पसंद

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें