मशहूर फिल्म निर्माता क्षमा निधि का निधन

छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने माने फिल्म निर्माता क्षमा निधि का निधन हो गया है। उनका निधन 59 उम्र में हुआ है। क्षमा निधि डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और म्यूजिक कंपोजर और सिंगर थे। क्षमा निधि ने अपने करियार में कई फिल्में, ऐल्बम और कई सिरियल बनाए है। उन्हें कॉमेडियन और विलेन के तौर पर काफी पसंद किया गया बताया जा रहा है कि वह बीते 3 साल से शुगर की बीमारी से परेशान थे। पिछले 6 महीने से उनकी तबीयत खराब चल रही थी लोगों का कहना है कि जब भी उनसे कोई मुलाकात करता था तो वह कहते थे क्षमा निधि को क्षमा करना.. लेकिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
क्षमा निधि का करियर
क्षमा निधि ने बालीवुड फिल्म गजनी, वेलकम, हल्ला बोल, ये मेरा इंडिया जैसी बड़ी फिल्मे की है। उन्होंने छत्तीसगढ़ फिल्म बंशी, मोर छंइहा भुईया, हीरा नंबर 1, मया देदे मयारू समेत कई फिल्मे बनाई है। इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी फिल्म बिटिया, निरहुआ हिंदुस्तानी 3, जोरू के गुलाम। भी बनाई। क्षमा निधि मिश्रा ने कई उड़ीया फिल्म तेलगू फिल्म, राष्ट्रीय धारावाहिक भी बनाए है।
0 Comments