Mor Chaiya Bhuiya 2: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म “मोर छंइहा भुंईया 2” सिनेमाघरों में आज यानी 24 मई 2024 को रिलीज होने जा रही है।
फिल्म का प्रमोशन करने निर्माता और निर्देशक सतीश जैन के साथ पूरी स्टार कास्ट कोरबा पहुंची थी।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म के निर्माता और निर्देशक सतीश जैन ने बताया कि, “इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के पीछे मेरा मकसद यह था कि मैंने 24 साल पहले “मोर छंइहा भुंईया” बनाई थी।
तब यह छत्तीसगढ़ की पहली रंगीन फिल्म थी। अनुज शर्मा इसके अभिनेता थे। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के लोगों के दिलों में बसी हुई है।”
इस फिल्म का क्रेडिट मैं किसी से भी शेयर नहीं करना चाहता था।”
“वर्तमान दौर सीक्वल का है। लोग मुझे काफी समय से कह रहे थे कि आप इसका सीक्वल बनाएं, लेकिन मैं नहीं बनना चाह रहा था। फिर मुझे लगा कि चलो बना लेनी चाहिए। पहली फिल्म ‘मोर छंइहा भुंईया’ शिक्षा व्यवस्था पर कटाक्ष थी। यह फिल्म आज के राजनीतिक परिदृश्य पर कटाक्ष करती है, जिसे काफी मेहनत से बनाया गया है।”
Mor Chaiya Bhuiya 2: आज रिलीज होगी छॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म मोर छंइहा भुंईया-2, 24 साल बाद आया सीक्वल @MannQureshi #chhollywood #cgnews #morchaiyabhuiya2 #chhattisgarhnews
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/JcXTBuaNQ8 pic.twitter.com/C1roN5OVu6
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 24, 2024
छॉलीवुड को एक और सुपरहिट का इंतजार
सतीश जैन निर्देशित और लिखित फिल्म मोर छंइहा भुंईया साल 2000 में रिलीज हुई थी। अब 24 साल बाद आने वाली फिल्म मोर छइयां भुइयां-2 को लेकर लोगों में काफी क्रेज है।
यह फिल्म 2000 में सुपरहिट रही थी। अब इंडस्ट्री को इसके सीक्वल के भी सुपरहिट होने का इंतजार है।
रिलीज से पहले ही फिल्म के गाने मया के मौसम… को 2 मिलियन और ट्ररी आइसक्रीम खाके… को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
निर्देशक सतीश जैन ने बताया
निर्देशक सतीश जैन कहते हैं कि फिल्म की शूटिंग 43 दिनों में रायपुर और कसडोल में हुई है। 2 घंटे 40 मिनट की फिल्म पहले फिल्म से काफी अलग है।
फिल्म पारिवारिक और एक्शन वाली है। इसके 8 में से 5 गाने सुपरहिट लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
पार्ट-1 के गीत ट्ररी आइसक्रीम खाके… के साथ ही छड्यां भुइयां ल छोड़ के… टाइटल सॉन्ग फिर से इस फिल्म में सुनने को मिलेंगे।
इसमें फैमिली की वैल्यू, भाई-भाई का प्यार दिखाया गया है। फिल्म के लीड रोल में मन कुरैशी, एल्सा घोष, दीक्षा जायसवाल, दीपक साहू हैं।
यह भी पढ़ें- CG Movies: छत्तीसगढ़ के छॉलीवुड में बनेंगे फिल्मों के सीक्वल, मोर छड्यां भुइयां-2 और मोही डारे-2 होंगी रिलीज