UPSC Exam Absentee Rate: UPSC परीक्षा में 54% परीक्षार्थी अनुपस्थित, देर से आए छात्रों को एंट्री नहीं, चर्चा में स्पेसएक्स-फीफा तक के सवाल

बिलासपुर में UPSC परीक्षा में इस बार 54% से ज्यादा परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। देर से पहुंचने वालों को नियमों के मुताबिक प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा में पद्मभूषण, फीफा विश्व कप और स्पेसएक्स से जुड़े सवाल चर्चा में रहे।

UPSC Exam Absentee Rate

UPSC Exam Absentee Rate

UPSC Exam Absentee Rate: बिलासपुर में 30 नवंबर को आयोजित यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में इस बार अभूतपूर्व अनुपस्थिति दर्ज की गई। कुल 2316 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 54.36% यानी 1259 छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे, जबकि केवल 1057 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। यह अनुपस्थिति हाल ही में व्यापमं द्वारा आयोजित परीक्षा के 36% अनुपस्थित आंकड़े से भी काफी अधिक है।

देर से पहुंचने वाले छात्रों को लगी बड़ी रोक

सुबह 9 बजे गेट बंद होने के बाद कई केंद्रों पर छात्र पहुंचे, लेकिन सभी को प्रवेश से रोक दिया गया। डिप्टी कलेक्टर व परीक्षा प्रभारी एसके कंवर ने बताया कि एक मिनट की देरी पर भी गेट खोलना नियम के खिलाफ है और इससे पूरे परीक्षा सिस्टम में अव्यवस्था फैल सकती थी। कई बार छात्रों ने बहाने बताए, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट कहा- “समय पर पहुंचना परीक्षार्थियों की अपनी जिम्मेदारी है।”

कई केंद्रों पर सर्दी की वजह से छात्रों की ऊनी टोपियां और गर्म कपड़ों की भी चेकिंग की गई। बिलासा गर्ल्स कॉलेज सहित सभी छह परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

ये भी पढ़ें: DGP-IG Conference: 60वें डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस का आज तीसरा दिन, AI पुलिसिंग और जियो-पॉलिटिकल चुनौतियों पर PM मोदी करेंगे अहम चर्चा

बाहरी जिलों से आने वाले सबसे अधिक अनुपस्थित

विशेषज्ञों ने बताया कि अनुपस्थित छात्रों में अधिकांश वे थे जो बिलासपुर के बाहर से पहुंचे। बस, ट्रेन की लेटलतीफी, ठंड, देर रात तक तैयारी और यातायात व्यवस्था भी देरी और अनुपस्थिति का बड़ा कारण बन सकते हैं।

UPSC द्वारा दो घंटे में 120 सवाल

यह परीक्षा असिस्टेंट फंड कमिश्नर एवं इनफोर्समेंट ऑफिसर कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा का समय सुबह 9:30 से 11:30 तक था, जिसमें 240 अंकों के 120 प्रश्न पूछे गए। अधिकांश प्रश्न मध्यम स्तर के माने गए।

ये भी पढ़ें:  PM Awas Yojana Action: PM आवास योजना में बड़ी कार्रवाई.. लापरवाही करने पर 4 आवास मित्र और 1 रोजगार सहायक बर्खास्त, कई अधिकारियों को नोटिस

पद्मभूषण, फीफा और स्पेसएक्स पर रोचक प्रश्न

परीक्षा के प्रश्नपत्र (UPSC Question Paper) में जनरल नॉलेज, अकाउंटिंग, गणित और करंट अफेयर्स शामिल थे। कई प्रश्न परीक्षा के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने।

इनमें शामिल कुछ प्रमुख प्रश्न-

  • पद्मभूषण से सम्मानित जतिन गोस्वामी किस नृत्य शैली के प्रतिपादक हैं?

  • 2025 में किस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने दो भारतीय सैनिकों को हैमरशील्ड मेडल मरणोपरांत प्रदान किया?

  • स्पेसएक्स (SpaceX) और नासा (NASA) के अंतरिक्ष यान, फाल्कन और ड्रैगन के बीच तकनीकी अंतर।

  • 2026 FIFA पुरुष फुटबॉल विश्व कप से जुड़े तथ्यों पर आधारित प्रश्न।

  • EPF योजना, ELI (Employment Linked Incentive) योजना और 2024–27 की मुद्रा विनिमय व्यवस्था पर आधारित सवाल।

उपस्थिति का गिरता स्तर चिंता का विषय

पिछले कुछ वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार बढ़ती अनुपस्थिति ने प्रशासन को भी सोच में डाल दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ती प्रतियोगिता, मनोवैज्ञानिक दबाव, परीक्षा केंद्रों का दूर होना, सर्दी और यात्रा संबंधी समस्याएँ इन सभी ने मिलकर उपस्थिति पर असर डाला।

ये भी पढ़ें:  CG SIR Update: छत्तीसगढ़ में SIR की रफ्तार तेज, 86% गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा, 1 जनवरी 2026 को लागू होगी नई मतदाता सूची

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article