/bansal-news/media/media_files/2026/01/26/2erre-2026-01-26-16-03-46.jpg)
Ambikapur Love Jihad Case: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में कथित लव जिहाद से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने खुद को हिंदू बताकर सोशल मीडिया के जरिए आदिवासी युवती को प्रेमजाल में फंसाया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान मोहम्मद महफूज के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोप है कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए पीड़िता से संपर्क किया और खुद को हिंदू युवक बताकर विश्वास में लिया। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और युवती को धोखे में रखा गया।
फर्जी फेसबुक आईडी और आधार कार्ड का इस्तेमाल
जांच में सामने आया है कि आरोपी ने “स्वराज पैकरा कंवर” नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी। इतना ही नहीं, उसने कथित तौर पर फर्जी आधार कार्ड भी तैयार कराया, जिसमें नाम, धर्म और जाति बदलकर युवती का भरोसा जीतने की कोशिश की गई। इसी फर्जी पहचान के आधार पर आरोपी लंबे समय तक युवती के संपर्क में रहा।
सच्चाई सामने आने पर दर्ज हुई शिकायत
जब पीड़िता को आरोपी की असली पहचान और फर्जी दस्तावेजों की जानकारी मिली, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने भी पीड़िता के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
अन्य युवतियों से भी धोखाधड़ी का शक
गांधीनगर थाना पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया है कि आरोपी ने इसी तरह की धोखाधड़ी दो अन्य हिंदू युवतियों के साथ भी की हो सकती है। हालांकि इस संबंध में अभी जांच जारी है और आधिकारिक पुष्टि की जा रही है।
आईटी एक्ट और जालसाजी के एंगल से जांच
पुलिस का कहना है कि मामले में आईटी एक्ट, धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। सोशल मीडिया अकाउंट्स, फर्जी दस्तावेज और डिजिटल लेन-देन की भी पड़ताल की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद कानूनी धाराएं तय की जाएंगी। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us