/bansal-news/media/media_files/2026/01/25/sdasasdsada-2026-01-25-16-04-03.png)
Ambikapur Hit and Run Case: सरगुजा जिले के अंबिकापुर में तेज रफ्तार वाहनों का कहर लगातार सामने आ रहा है। मणिपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर चौक के पास रविवार को एक दर्दनाक हिट एंड रन हादसा हो गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीछे से टक्कर, पहिए के नीचे आया युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार दोनों युवक बिलासपुर चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक हाईवा के पहिए के नीचे आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक सड़क पर दूर जा गिरा जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद चालक मौके से फरार
दुर्घटना के बाद हाईवा चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही मणिपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और मामला दर्ज कर लिया है। फरार हाईवा चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिलासपुर चौक और आसपास का इलाका हमेशा व्यस्त रहता है लेकिन तेज रफ्तार वाहनों पर कोई ठोस नियंत्रण नहीं है। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us