रायपुर के ये रूट्स नो-फ्लेक्स जोन घोषित: सरकारी विज्ञापनों को छूट, रोज होगी निगरानी... कार्रवाई

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के 6 मुख्य मार्गों को नो-फ्लेक्स जोन घोषित किया गया है। इन मार्गों पर अब केवल सरकारी विज्ञापनों को ही डिसप्ले की अनुमति दी जाएगी।

Raipur No Flex Zone Roads

Raipur No Flex Zone Roads: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के 6 मुख्य मार्गों को नो-फ्लेक्स जोन घोषित किया गया है। इन मार्गों पर अब केवल सरकारी विज्ञापनों को ही डिसप्ले की अनुमति दी जाएगी।

 निर्णय के मुताबिक नगर निगम मुख्यालय के नगर निवेश विभाग ने संबंधित सभी छह मार्गों पर नो-फ्लैक्स जोन के सूचना बोर्ड भी लगवा दिए हैं। इस मुद्दे पर निगम का कहना है कि इन मार्गों पर किसी भी तरह के निजी विज्ञापन, फ्लेक्स या बैनर लगाए जाने की अनुमति नहीं होगी।

Raipur No Flex Zone Roads (2)
नगर निगम रायपुर ने प्रमुख मार्गों पर लगाए नो फ्लेक्स जोन के बोर्ड।

रायपुर के ये मार्ग नो-फ्लैक्स जोन बने

  • जीई रोड पर टाटीबंध चौक से जयस्तंभ चौक होते हुए तेलीबांधा थाना चौक तक। 

  • पचपेड़ीनाका चौक से लालपुर ओवरब्रिज तक। शहीद भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब होते हुए कैनाल लिंकिंग रोड ट्रैफिक सिग्नल और सिविल लाइन मुख्य मार्ग तक। 

  • एनआईटी रायपुर से गोल चौक होकर रायपुरा चौक तक।

  • जयस्तंभ चौक से सिटी कोतवाली चौक होते हुए बिजली ऑफिस चौक तक और 

  • महिला थाना चौक से बूढ़ेश्वर मंदिर चौक तक।

नगर निगम रायपुर ने इनसभी 6 प्रमुख मार्गों को नो-फ्लैक्स जोन घोषित किया है।

ये भी पढ़ें: रायपुर स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबला: टिकट के लिए उमड़ी भीड़, लाइव मैच देखने के लिए उत्साहित दिखे क्रिकेट प्रेमी

नगर निगम टीमों को निर्देश

इस फैसले को कड़ाई से लागू कराने के लिए रायपुर की मीनल चौबे, नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष मनोज वर्मा और निगम आयुक्त विश्वदीप ने नगर निवेश विभाग के उड़नदस्ता, जोन कमिश्नरों और जोन स्तर की टीमों को निर्देश दिए हैं। 

आदेश में कहा गया है कि सभी संबंधित टीमें इन मार्गों का रोजाना निरीक्षण करें, लगातार मॉनिटरिंग रखें और अभियान चलाकर नो-फ्लैक्स जोन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ ने मांगी राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी: CGOA महासचिव ने केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात, कहा- आयोजन से सीजी में होगा खेलों का विकास

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article