/bansal-news/media/media_files/2026/01/27/1232221-2026-01-27-10-28-14.jpg)
Raipur Commissioner Order: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस महकमे से जुड़ा बड़ा प्रशासनिक आदेश सामने आया है। कमिश्नर संजीव शुक्ला ने TI से लेकर आरक्षक स्तर तक जारी किए गए सभी तबादला आदेशों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। इस संबंध में लिखित आदेश जारी किए गए हैं, जिससे विभाग में हलचल तेज हो गई है। बता दें कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पहले जारी किए गए सभी तबादला और पदस्थापना संबंधी आदेशों को भी स्थगित कर दिया गया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/27/aaas-2026-01-27-10-32-58.jpeg)
नवीन पदस्थापना और रवानगी पर रोक
आदेश के तहत पुलिसकर्मियों की किसी भी प्रकार की नवीन पदस्थापना और रवानगी पर भी रोक लगा दी गई है। यानी जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले हो चुके थे या प्रक्रिया में थे, वे फिलहाल अपने वर्तमान पदस्थापन स्थल पर ही बने रहेंगे।
कमिश्नर प्रणाली से पहले के आदेश भी निरस्त
कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पहले जारी किए गए सभी तबादला और पदस्थापना संबंधी आदेशों को भी स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन का मानना है कि नई व्यवस्था के तहत पुलिस प्रशासन को पुनः संतुलित और व्यवस्थित करने की जरूरत है।
लिखित आदेश जारी, विभाग में हलचल
कमिश्नर संजीव शुक्ला द्वारा जारी लिखित आदेश के बाद पुलिस विभाग में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में नई नीति और दिशा-निर्देशों के तहत आगे के निर्णय लिए जा सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us