CG News Update: कमिश्नर प्रणाली लागू होते ही तबादलों पर लगी रोक, TI से आरक्षक तक सभी तबादले स्थगित

Raipur Commissioner Order: रायपुर में कमिश्नर संजीव शुक्ला ने बड़ा आदेश जारी किया है। TI से लेकर आरक्षक तक के सभी तबादला आदेश स्थगित कर दिए गए हैं। नवीन पदस्थापना और रवानगी पर भी तत्काल रोक लगा दी गई है।

1232221

Raipur Commissioner Order: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस महकमे से जुड़ा बड़ा प्रशासनिक आदेश सामने आया है। कमिश्नर संजीव शुक्ला ने TI से लेकर आरक्षक स्तर तक जारी किए गए सभी तबादला आदेशों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। इस संबंध में लिखित आदेश जारी किए गए हैं, जिससे विभाग में हलचल तेज हो गई है। बता दें कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पहले जारी किए गए सभी तबादला और पदस्थापना संबंधी आदेशों को भी स्थगित कर दिया गया है।

aaas

नवीन पदस्थापना और रवानगी पर रोक

आदेश के तहत पुलिसकर्मियों की किसी भी प्रकार की नवीन पदस्थापना और रवानगी पर भी रोक लगा दी गई है। यानी जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले हो चुके थे या प्रक्रिया में थे, वे फिलहाल अपने वर्तमान पदस्थापन स्थल पर ही बने रहेंगे।

कमिश्नर प्रणाली से पहले के आदेश भी निरस्त

कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पहले जारी किए गए सभी तबादला और पदस्थापना संबंधी आदेशों को भी स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन का मानना है कि नई व्यवस्था के तहत पुलिस प्रशासन को पुनः संतुलित और व्यवस्थित करने की जरूरत है।

लिखित आदेश जारी, विभाग में हलचल

कमिश्नर संजीव शुक्ला द्वारा जारी लिखित आदेश के बाद पुलिस विभाग में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में नई नीति और दिशा-निर्देशों के तहत आगे के निर्णय लिए जा सकते हैं।



यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article