IPS जितेंद्र शुक्ला NSG ग्रुप कंमाडर बने: छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी, तत्काल रिलीविंग के आदेश

छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र शुक्ला को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) का ग्रुप कमांडर नियुक्त किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकरशुक्ला को रिलीव करने के निर्देश दिए।

IPS Jitendra Shukla NSG

IPS Jitendra Shukla NSG: छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र शुक्ला को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) का ग्रुप कमांडर नियुक्त किया है। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव विकासशील को पत्र भेजकर जितेंद्र शुक्ला को जल्द से जल्द कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए हैं, ताकि वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अपनी नई जिम्मेदारी संभाल सकें।

CS को दिए रिलीव करने के निर्देश

CG IPS

जितेंद्र शुक्ला सुकमा समेत 4 जिलों में रहे SP

जानकारी के अनुसार जीतेंद्र शुक्ला सुकमा, महासमुंद, राजनांदगांव और दुर्ग के एसपी रह चुके हैं। अगले महीने जनवरी में उन्हें सलेक्शन ग्रेड मिल जाएगा. उससे पहले उन्हें सेंट्रल डेपुटेशन पर पोस्टिंग मिल गई। एनएसजी में ग्रुप कमांडर एसपी पद के बराबर माना जाता है।

आईपीएस जितेंद्र शुक्ला के बारे में जानें

छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र शुक्ला उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के निवासी हैं। उनका जन्म 22 सितंबर 1983 को हुआ था। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 243वीं रैंक प्राप्त की थी। इलाहाबाद के राजकीय इंटर कॉलेज से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, जितेंद्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीए और फिर भूगोल में एमए किया। मास्टर्स खत्म करने के बाद, जितेंद्र शुक्ला ने यूपीएमसी की तैयारी शुरू की थी।

6 साल की मेहनत के बाद हुआ UPSC क्लीयर

जितेंद्र के पिता चाहते थे कि वो इंजीनियरिंग करें, लेकिन 12वीं कक्षा में आर्ट्स लेने के बाद उन्होंने बीए की पढ़ाई शुरू कर दी। इस वजह से जितेंद्र काफी निराश थे। पहले प्रयास में उनकी प्री-एग्जाम भी नहीं निकल पाया था। 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद 2009 और 2010 में भी परीक्षा दी, लेकिन सफल नहीं हो पाए। अब उन्होंने ठान लिया था और 2011 में गैप लेने के बाद 2012 की यूपीएससी परीक्षा में 243 रैंक हासिल की। उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट में हिंदी साहित्य और भूगोल लिया था। यूपी पीएससी में ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर भी जितेंद्र शुक्ला का चयन हो चुका था।

ये भी पढ़ें: 33 साल बाद न्याय: झूठे केस में 993 दिन जेल में रहा व्यापारी, अब हाईकोर्ट से बाइज्जत बरी, TI से मिली 13 लाख की क्षतिपूर्ति

नारायणपुर में मलखंभ खेल को बढ़ावा दिया

2 सितंबर 2013 को जितेंद्र शुक्ला ने आईपीएस की सेवा जॉइन की। शुरू में बिलासपुर जिले में प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में तैनात रहे। बिलासपुर के कोटा थाना प्रभारी के रूप में कार्य किया। इसके बाद अंबिकापुर में सीएसपी के पद पर रहे। फिर एडिशनल एसपी के रूप में सुकमा में कार्य किया। जितेंद्र शुक्ला ने सुकमा, महासमुंद, राजनांदगांव, और दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक के पद को संभाला। नारायणपुर में सोलहवीं बटालियन के कमांडेंट के पद पर भी कार्य किया। कवर्धा बटालियन में भी कमांडेंट रहे। नारायणपुर में कमांडेंट रहते हुए मलखंभ को काफी बढ़ावा दिया और इसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। जितेंद्र शुक्ला को क्रिकेट में भी काफी रुचि है।

ये भी पढ़ें:  धीरेंद्र शास्त्री की कथा में युवती ने काटी हाथ की नस: महाराज बोले- हनुमानजी की पूजा करने आया हूं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article