धमतरी में बड़ा सड़क हादसा: हादसे में एक की मौत और चार लोग घायल, सड़क पर चक्काजाम, ग्रामीणों का प्रदर्शन

Dhamtari Road Acident: धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र के देमार गांव के पास ट्रक और कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, महिला समेत चार घायल हुए। सभी एक ही परिवार के थे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम किया, पुलिस जांच में जुटी है।

WWS

Dhamtari Road Acident: छत्तीसगढ़ के धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत देमार गांव के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने सामने हुई जबरदस्त टक्कर में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर, एक की मौके पर मौत

हादसे में घायल सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार कार सवार रायपुर से पखांजूर की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर अफरा तफरी मच गई।

महिला समेत चार घायल, सभी एक ही परिवार के

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। सभी घायलों को जिला अस्पताल धमतरी लाया जा रहा है, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में एक महिला भी शामिल है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

रायपुर से पखांजूर जा रही थी कार, ग्रामीणों ने की मदद

हादसे से आक्रोशित देमार गांव के ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीण सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

हादसे के बाद सड़क पर चक्काजाम, ग्रामीणों का प्रदर्शन

सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम हटवाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article