/bansal-news/media/media_files/2026/01/31/addddddddddddddddddddfdd-2026-01-31-14-46-46.jpg)
CM VISHNU DEO SAI: छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी सिरपुर में आयोजित होने जा रहे भव्य सिरपुर महोत्सव के अवसर पर विकास की नई इबारत लिखी जाने जा रही है। महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री क्षेत्र को लगभग ₹200 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सरकार द्वारा स्वीकृत इन विकास कार्यों को दो प्रमुख श्रेणियों में विभाजित किया गया है, लोकार्पण और भूमिपूजन। इन परियोजनाओं का उद्देश्य सिरपुर सहित आसपास के ग्रामीण और आदिवासी अंचलों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना है।
लोकार्पण, विकास कार्यों को मिलेगा नया आयाम
मुख्यमंत्री साय द्वारा कुल 64 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा, जिन पर लगभग ₹40.88 करोड़ की लागत आई है। इन योजनाओं में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, आदिवासी विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और विद्युत विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।
इन परियोजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पेयजल और आधारभूत ढांचे को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा।
भूमिपूजन, भविष्य की योजनाओं की मजबूत नींव
इसके अलावा 35 नई परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया जाएगा, जिनकी कुल अनुमानित लागत ₹158.40 करोड़ है। इनमें सड़क निर्माण, जल संसाधन विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा परिवहन विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। ये योजनाएं क्षेत्र के दीर्घकालिक विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं।
विकास से बदलेगा सिरपुर का स्वरूप
केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से संचालित ये योजनाएं सिरपुर को विकास के नए पथ पर आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगी। सड़क, बिजली, पानी और ग्रामीण सुविधाओं के विस्तार से न केवल लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
सिरपुर महोत्सव के मंच से मिलने वाली यह विकास सौगात निश्चित रूप से क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करेगी और ऐतिहासिक नगरी सिरपुर को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने का काम करेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us