रायपुर में आज से शुरू हो रहा 3 दिवसीय राज्य स्तरीय रोजगार मेला: 15 हजार से ज्यादा पदों पर मिलेगा मौका, पहली बार एडमिट कार्ड से मिलेगी एंट्री

राजधानी रायपुर में आज से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रोजगार मेले की शुरुआत हो रही है। यह मेला पूरी तरह डिजिटल व्यवस्था पर आधारित है, जहां केवल ऑनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थियों को ही प्रवेश मिलेगा।

cg  - 2026-01-28T234358.292

CG State Level Job Fair: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला कई मायनों में खास है, क्योंकि प्रदेश में पहली बार किसी रोजगार मेले को प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी तरीके से आयोजित किया जा रहा है। शासन का दावा है कि इस बार न तो अव्यवस्था होगी और न ही अनियंत्रित भीड़ देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 वर्षों के साहस और बलिदान को मिला सम्मान: CM साय ने रजत जयंती पदक का किया विमोचन, गणतंत्र दिवस पर हुई थी घोषणा

सिर्फ ऑनलाइन पंजीकृत युवाओं को मिलेगी एंट्री

अक्सर रोजगार मेलों में हजारों युवा बिना किसी व्यवस्था के पहुंच जाते हैं, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। लेकिन इस बार तस्वीर बदली हुई होगी। 15 हजार से अधिक रिक्त पदों के लिए आयोजित इस रोजगार मेले में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने पहले से ऑनलाइन आवेदन किया है। बिना पंजीकरण और प्रवेश पत्र के किसी को भी मेले में प्रवेश नहीं मिलेगा।

प्रवेश पत्र से तय होगा साक्षात्कार

रोजगार मेले की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आवेदकों को बाकायदा प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। अभ्यर्थी जब ई-रोजगार पोर्टल या मोबाइल एप पर अपनी योग्यता और पसंदीदा कंपनी का चयन करते हैं, तो उन्हें यह जानकारी पहले ही मिल जाती है कि उनका साक्षात्कार किस दिन, किस समय और किस कक्ष में होगा। इससे युवाओं को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और समय की भी बचत होगी।

युवाओं में जबरदस्त उत्साह

इस रोजगार मेले को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। 20 जनवरी तक कुल 56,608 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। आंकड़ों के मुताबिक, रोजगार की तलाश में बिलासपुर जिले के युवा सबसे आगे हैं, जहां से 5,211 आवेदन आए हैं। इसके बाद दुर्ग जिले से 4,142 और रायपुर से 4,092 युवाओं ने पंजीकरण कराया है।

45 से ज्यादा कंपनियां करेंगी चयन

इस राज्य स्तरीय रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 45 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। ये कंपनियां मौके पर ही युवाओं का साक्षात्कार लेंगी और योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। रोजगार विभाग ने साफ कर दिया है कि बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

तीन दिन, जिलावार व्यवस्था

भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए शासन ने जिलावार तारीखें तय की हैं। यह रोजगार मेला शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय (जीईसी) सेजबहार में सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक आयोजित होगा।

आज रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, गरियाबंद, कोरिया, एमसीबी और सक्ती जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

30 जनवरी को दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर, जांजगीर-चांपा, मुंगेली और सारंगढ़-बिलाईगढ़ के युवाओं के साक्षात्कार होंगे।

31 जनवरी, अंतिम दिन बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव और नारायणपुर जिलों के लिए आरक्षित रखा गया है।

यह भी पढ़ें:  कोयला घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: अंतरिम जमानत को नियमित जमानत में बदला, सौम्या चौरसिया समेत सभी अभियुक्तों को राहत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article