/bansal-news/media/media_files/2026/01/20/raipur-auto-expo-2026-2026-01-20-19-47-34.jpg)
Raipur Auto Expo 2026: छत्तीसगढ़ में वाहन खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। राज्य के परिवहन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से ऑटो एक्सपो–2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह एक्सपो 20 जनवरी से 05 फरवरी 2026 तक श्री राम बिजनेस पार्क, एमजीएम हॉस्पिटल के सामने, विधानसभा रोड, सड्डू रायपुर में आयोजित होगा।
50 प्रतिशत आरटीओ टैक्स में सीधी छूट
ऑटो एक्सपो–2026 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस दौरान बिकने वाले वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा एकमुश्त 50 प्रतिशत जीवनकाल कर यानी आरटीओ टैक्स में छूट दी जा रही है। इसका सीधा फायदा वाहन खरीदने वाले आम नागरिकों को मिलेगा। परिवहन विभाग का मानना है कि इस पहल से प्रदेश में वाहन बिक्री को बढ़ावा मिलेगा और लोगों पर आर्थिक बोझ भी कम होगा।
पूरे छत्तीसगढ़ के नागरिकों को मिलेगा लाभ
यह छूट केवल रायपुर तक सीमित नहीं रहेगी। यह प्रदेश का पहला ऐसा ऑटो एक्सपो है, जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के नागरिकों को लाभ मिलेगा। वाहन खरीदने के लिए लोगों को रायपुर आने की अनिवार्यता नहीं होगी। वे अपने जिले या गांव के नजदीकी पंजीकृत डीलर के माध्यम से वाहन खरीदकर इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
अपने जिले में ही होगा वाहन पंजीयन
ऑटो एक्सपो–2026 के तहत वाहन खरीदने वाले नागरिकों को अपने गृह जिले में ही वाहन पंजीयन कराने की सुविधा मिलेगी। यानी वाहन पर उसी जिले का आरटीओ कोड मिलेगा, जहां का खरीदार निवासी है। इससे लोगों को अतिरिक्त दौड़भाग से राहत मिलेगी और पंजीयन प्रक्रिया भी आसान होगी।
स्थानीय व्यापार और रोजगार को बढ़ावा
इस ऑटो एक्सपो में रायपुर जिले के 95 डीलर्स और अन्य जिलों के 171 डीलर्स सहित कुल 266 डीलर्स भाग ले रहे हैं। दूरस्थ क्षेत्रों के डीलर्स की भागीदारी से छोटे व्यापारियों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे स्थानीय व्यापार को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
एक ही जगह मिलेंगे सभी वाहन विकल्प
रायपुर ऑटो एक्सपो–2026 में दोपहिया, तिपहिया, चारपहिया और व्यावसायिक वाहनों के नवीनतम मॉडल एक ही स्थान पर उपलब्ध रहेंगे। आम जनता को नई तकनीक से लैस वाहनों को देखने, परखने और चुनने का अवसर मिलेगा। इससे लोग ऑटोमोबाइल सेक्टर में हो रहे नए बदलावों से भी परिचित हो सकेंगे।
सस्ते ब्याज पर लोन और बीमा की सुविधा
एक्सपो में देश के प्रमुख बैंक और फाइनेंसर न्यूनतम ब्याज दरों पर वाहन ऋण उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं बीमा कंपनियां भी कम प्रीमियम पर वाहन बीमा की सुविधा दे रही हैं। आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत छूट के साथ लोन और बीमा की सस्ती दरें वाहन खरीदारों के लिए अतिरिक्त फायदा साबित होंगी।
पिछले साल भी मिला था बड़ा फायदा
गौरतलब है कि वर्ष 2025 के ऑटो एक्सपो में कुल 29,348 वाहनों की बिक्री हुई थी, जिसके जरिए लगभग 120 करोड़ रुपये की आरटीओ टैक्स छूट दी गई थी। इस अनुभव को देखते हुए इस साल ऑटो एक्सपो–2026 से भी बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
कुल मिलाकर ऑटो एक्सपो–2026 छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए किफायती दरों पर वाहन खरीदने, अपने जिले में ही पंजीयन कराने और टैक्स में बड़ी छूट पाने का एक सुनहरा अवसर बनकर सामने आया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us