/bansal-news/media/media_files/2026/01/26/cg-91-2026-01-26-13-32-29.jpg)
Chhattisgarh Players in Asia Legends Cup 2026: एशिया लेजेंड्स कप 2026 का आयोजन थाईलैंड के चियांगमई और बैंकॉक शहरों में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में एशिया के विभिन्न देशों की लेजेंड्स टीमें हिस्सा लेंगी। भारत की ओर से खेलने वाली भारतीय लेजेंड्स क्रिकेट टीम की घोषणा बोर्ड ऑफ वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (BVCI) द्वारा की गई है।
घोषित भारतीय लेजेंड्स टीम में छत्तीसगढ़ के तीन अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों—जतिन सक्सेना, मोहम्मद कलीम खान और चंद्रशेखर खुटे—को शामिल किया गया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में लगातार शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का भरोसा जीता है।
जतिन सक्सेना को मिली उपकप्तान की जिम्मेदारी
भिलाई निवासी जतिन सक्सेना को भारतीय लेजेंड्स टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जतिन वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एस.ए. मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश दोनों टीमों का प्रतिनिधित्व किया है।
हाल ही में BVCI से संबद्ध आईवीपीएल टूर्नामेंट में जतिन ने शानदार शतक जड़ा था। इसके अलावा उत्तराखंड में आयोजित ऑल इंडिया प्रतियोगिताओं में वे मैन ऑफ द सीरीज और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके निरंतर और भरोसेमंद प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के साथ-साथ उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है।
मोहम्मद कलीम खान की घातक गेंदबाजी
छत्तीसगढ़ पुलिस में निरीक्षक के पद पर पदस्थ मोहम्मद कलीम खान ने अपनी घातक गेंदबाजी से राष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान बनाई है। BVCI की ऑल इंडिया प्रतियोगिताओं, लेजेंड्स लीग और लेजेंड्स नाइंटी जैसे टूर्नामेंटों में उन्होंने सर्वाधिक विकेट झटककर अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
कलीम खान ने 22 मैचों में 40 से अधिक विकेट हासिल किए हैं। वे छत्तीसगढ़ लेजेंड्स टीम के कप्तान भी रह चुके हैं और उनकी कप्तानी में टीम ईस्ट जोन चैंपियन बनी थी। उनके ऑलराउंड और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें भारतीय लेजेंड्स टीम में जगह दी गई है।
चंद्रशेखर खुटे का ऑलराउंड योगदान
छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट विभाग में कार्यरत चंद्रशेखर खुटे ने नौकरी के साथ क्रिकेट में भी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ लेजेंड्स लीग में वे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए।
बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी और फील्डिंग में भी उनका योगदान अहम रहा है। उनके इसी ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय लेजेंड्स टीम में शामिल किया गया है।
एशिया लेजेंड्स कप जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक साथ छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों का चयन राज्य के क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इससे न सिर्फ राज्य के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
बोर्ड पदाधिकारियों ने जताई खुशी
तीनों खिलाड़ियों के चयन पर छत्तीसगढ़ बैडमिंटन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रॉबिन कुमार और सचिव तरुणेश परिहार ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि एशिया लेजेंड्स कप 2026 में इन खिलाड़ियों की भागीदारी से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी और छत्तीसगढ़ का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक रोशन होगा।
यह भी पढ़ें: जनवरी के आखिरी सप्ताह में ठंड की विदाई: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा तापमान, 28 और 31 जनवरी को हल्की बारिश के आसार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us