/bansal-news/media/media_files/2026/01/22/ssasasas-2026-01-22-09-10-46.png)
Chhattisgarh Para Athletics: राजधानी रायपुर में 28, 29 और 30 जनवरी को 16वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, जोरा परिसर में होगी। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 300 से अधिक दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
दिव्यांग खिलाड़ियों को मिलेगा मंच
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों की छिपी प्रतिभा को सामने लाना और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों में अपार क्षमता होती है, जरूरत सिर्फ उन्हें सही मंच और अवसर देने की है। इस तरह के आयोजन से छत्तीसगढ़ के पैरा एथलीट भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।
ट्रैक और फील्ड दोनों इवेंट्स होंगे
प्रतियोगिता में ट्रैक और फील्ड दोनों प्रकार के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। ट्रैक इवेंट्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ शामिल है। वहीं फील्ड इवेंट्स में लॉन्ग जंप, ऊंची कूद, तवा फेंक, गोला फेंक और भाला फेंक जैसे खेल होंगे। इस प्रतियोगिता में T 11, T 12, T 13, T 40, T 41, T 42, T 44, T 45, T 46, T 47 और T 54 कैटेगरी के खिलाड़ी भाग लेंगे। ये सभी कैटेगरी दृष्टिबाधित और अस्थिबाधित खिलाड़ियों के लिए निर्धारित हैं।
तीन आयु वर्गों में होंगे मुकाबले
दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता को तीन आयु वर्गों में बांटा गया है। सब जूनियर वर्ग 8 से 15 वर्ष जूनियर वर्ग 15 से 20 वर्ष सीनियर वर्ग 21 वर्ष और उससे अधिक आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में 300 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनके साथ करीब 50 अटेंडर, टीम मैनेजर, 50 से अधिक ऑफिशियल, कोच, वालंटियर और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। सभी प्रतिभागियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से की गई है।
खिलाड़ियों को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
प्रतियोगिता को यादगार बनाने के लिए सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। ये पुरस्कार नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी की ओर से उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रतियोगिता के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, डिकेंस टंडन, सचिव किशनलाल, विभीषण निषाद, हारून बेग सहित अन्य पदाधिकारी और आयोजक मौजूद रहे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us