/bansal-news/media/media_files/2026/01/29/cg-2026-01-29-00-16-33.jpg)
Chhattisgarh Open Golf Championship: छत्तीसगढ़ अब सिर्फ प्रशासन और उद्योग ही नहीं, बल्कि खेलों के बड़े मंच पर भी अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप के दूसरे एडिशन का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 3 से 6 फरवरी तक फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिजॉर्ट, नवा रायपुर में खेला जाएगा।
यह टूर्नामेंट प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के 2026 सीजन का पहला टूर्नामेंट होगा। ऐसे में देशभर के गोल्फ प्रेमियों और खिलाड़ियों की निगाहें इस इवेंट पर टिकी हुई हैं। आयोजकों के मुताबिक, इस बार कुल 126 पेशेवर खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, जिनमें भारत के नामी प्रोफेशनल्स के साथ-साथ विदेशों से आए खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
प्राइज मनी में बड़ी बढ़ोतरी
छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का पहला संस्करण पिछले साल आयोजित हुआ था, जिसमें कुल 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी रखी गई थी। इस बार दूसरे एडिशन में प्राइज मनी बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये कर दी गई है। इससे साफ है कि यह टूर्नामेंट अब देश के बड़े गोल्फ इवेंट्स में अपनी जगह बना चुका है।
टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत 1 फरवरी को प्रो-एम इवेंट के साथ होगी। इसके बाद मुख्य प्रतियोगिता 3 फरवरी से शुरू होकर 6 फरवरी तक चलेगी। यह टूर्नामेंट स्ट्रोक प्ले फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें चार राउंड होंगे और हर राउंड में 18-18 होल खेले जाएंगे। पहले दो राउंड के बाद टॉप 50 खिलाड़ी और उनके साथ टाई करने वाले खिलाड़ी कट में जगह बनाएंगे।
नवा रायपुर का शानदार गोल्फ कोर्स
/bansal-news/media/post_attachments/pictures/f/5/f5a6644b26966ca054e478f65df66402-153314.jpg?v=1500375738)
फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिजॉर्ट नवा रायपुर में स्थित है, जिसे अवकाश, मनोरंजन और आवास के एकीकृत केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। यह गोल्फ कोर्स 450 एकड़ की खूबसूरत झंझ झील के किनारे बना हुआ है और चारों ओर लगभग 500 एकड़ के घने जंगल से घिरा है। इस कोर्स का पार 69 है।
मध्य भारत का पहला 18-होल गोल्फ कोर्स
यह कोर्स मध्य भारत में विकसित होने वाला पहला 18-होल गोल्फ कोर्स है। इसे ऑस्ट्रेलिया की प्रसिद्ध कंपनी पैसिफिक कोस्ट डिज़ाइन ने डिजाइन किया है, जबकि प्रोजेक्ट मैनेजमेंट SGDC द्वारा किया गया है। करीब 6,000 गज का यह कोर्स पानी, बंकर और रिस्क-रिवॉर्ड शॉट्स के कारण खिलाड़ियों की स्किल्स का सच्चा इम्तिहान लेगा।
छत्तीसगढ़ को मिलेगा राष्ट्रीय पहचान का फायदा
खेल विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों से न केवल छत्तीसगढ़ में गोल्फ को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि नवा रायपुर को स्पोर्ट्स टूरिज्म के बड़े केंद्र के रूप में पहचान भी मिलेगी। PGTI जैसे प्रतिष्ठित संगठन से जुड़ा यह टूर्नामेंट राज्य के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us