छत्तीसगढ़ के अफसरों को आगामी विधानसभा चुनावों की मिली जिम्मेदारी: 25 IAS और 5 IPS अफसर बनाए गए ऑब्जर्वर, देखें सूची

देश के पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। 25 IAS और 5 IPS अधिकारियों को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

cg  - 2026-01-28T232139.671

Chhattisgarh News: देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व माने जाने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक ढांचे से जुड़े अफसरों को राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए छत्तीसगढ़ के 25 IAS और 5 IPS अधिकारियों को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्तियां चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से की गई हैं। ऑब्जर्वर के रूप में ये अधिकारी मतदान से लेकर मतगणना तक की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे और किसी भी तरह की अनियमितता पर तत्काल रिपोर्ट करेंगे।

25 IAS अफसरों को सौंपी गई जिम्मेदारी

जिन 25 IAS अधिकारियों को ऑब्जर्वर बनाया गया है, उनमें रितु सेन, सिद्धार्थ कोमल परदेसी, नीलम नामदेव एक्का, एस प्रकाश, भुवनेश यादव, एस भारती दासन, अंकित आनंद, मो. कैसर अब्दुल हक, समी आबिदी, हिमशिखर गुप्ता, शिखा राजपूत तिवारी, राजेश सिंह राणा, अवनीश कुमार शरण, धर्मेश कुमार साहू, पदुम सिंह एल्मा, रमेश कुमार शर्मा, सारांश मित्तर, रिमी जुएस एक्का, संजीव कुमार झा, तारन प्रकाश सिन्हा, पुष्पेंद्र कुमार मीणा, रजत बंसल, जगदीश सोनकर, विनीत नंदनवार और रितुराज रघुवंशी शामिल हैं।

5 IPS अधिकारी भी मैदान में

सिर्फ प्रशासनिक ही नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था की दृष्टि से भी छत्तीसगढ़ के पुलिस अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। 5 IPS अधिकारियों आनंद छाबड़ा, रतन लाल डांगी, अजय कुमार यादव, अंकित कुमार गर्ग और बद्रीनारायण मीणा को भी ऑब्जर्वर बनाया गया है। ये अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

देखें लिस्ट-

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article