/bansal-news/media/media_files/2026/01/15/gariaband-dance-case-2026-01-15-10-17-07.png)
Gariaband Orchestra Case: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला में हुए ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम से जुड़ा अश्लील डांस मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने इस केस में ओडिशा की डांसर सुचित्रा जेना को उसके गांव से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के बाद सुचित्रा को धर्मशाला थाना में पेश किया गया, जहां से उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। बताया गया है कि सुचित्रा जेना ने 8 जनवरी को उरमाल गांव में आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में डांस किया था।
आयोजकों के साथ डांसर भी FIR में सह-आरोपी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/15/6e233e20-9692-46fa-9e52-4bd676967d051768401923584-_1768409711-2026-01-15-10-11-49.webp)
पुलिस ने इस मामले में आयोजकों के खिलाफ दर्ज FIR में सुचित्रा जेना को सह-आरोपी बनाया है। वहीं, पुलिस की एक टीम अभी भी ओडिशा में डटी हुई है और 9 जनवरी को डांस करने वाली दूसरी डांसर निशा महाराणा की तलाश की जा रही है। आरोप है कि निशा ने कार्यक्रम से पहले एक वीडियो जारी कर लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की थी, जिससे भीड़ जुटी।
जांच रिपोर्ट में SDM की भूमिका पर सवाल
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/15/whatsapp-image-2026-01-15-at-94405-am_1768450709-2026-01-15-10-11-02.webp)
अश्लील डांस आयोजन की जांच अपर कलेक्टर पंकज डाहिरे ने पूरी कर ली है। जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी गई है, जिसे आगे कार्रवाई के लिए कमिश्नर के पास भेजा जाएगा। जांच में सामने आया है कि तत्कालीन SDM तुलसी दास मरकाम ने नियमों की अनदेखी करते हुए आयोजन की अनुमति दी थी। न तो तहसील की राय ली गई और न ही भूमि स्वामी की सहमति प्राप्त की गई।
वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
कार्यक्रम के दौरान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। वीडियो में SDM और कुछ पुलिसकर्मियों की मौजूदगी भी सामने आई, जिसके बाद कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने SDM तुलसी दास मरकाम को पद से हटा दिया। इसके साथ ही आयोजन समिति के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई
इससे पहले पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर्य ने कार्यक्रम के दौरान अनुचित व्यवहार के आरोपों में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था। इनमें देवभोग थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक डिलोचन रावटे और आरक्षक शुभम चौहान व जय कंसारी शामिल हैं।
पूरा मामला क्या है
दरअसल, उरमाल गांव में एक युवा समिति ने 6 दिवसीय ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित किया था। मनोरंजन के नाम पर 29 दिसंबर को SDM से अनुमति ली गई और ओडिशा के कटक स्थित जय दुर्गा ओपेरा की डांसर्स को बुलाया गया। 8, 9 और 10 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में कथित तौर पर आपत्तिजनक डांस हुए, जिसके वीडियो वायरल होते ही प्रशासनिक और पुलिस कार्रवाई शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सिविल जज के तबादले: उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारियों का भी किया गया ट्रांसफर, इन जिलों में मिली पोस्टिंग
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us