छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लंबे इंतजार के बाद बड़ा फैसला: एआईसीसी ने 307 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की, देखें सूची

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन के भीतर लंबे समय से चल रहा असमंजस अब खत्म होने की ओर है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने 307 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है।

1000585450

CG Congress Block Presiden List: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन में नियुक्तियों का इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं के लिए आखिरकार राहत भरी खबर सामने आई है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने प्रदेशभर में 307 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। यह प्रक्रिया काफी समय से अटकी हुई थी, लेकिन अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश कांग्रेस के बीच सहमति बनने के बाद इस पर अंतिम मुहर लग गई है।

लंबी चर्चा के बाद बनी सहमति

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर एआईसीसी पदाधिकारियों और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हुई। संगठन के भीतर संतुलन बनाए रखने और भविष्य की रणनीति को ध्यान में रखते हुए सूची को अंतिम रूप दिया गया। इसका सीधा लाभ यह हुआ कि लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे कार्यकर्ताओं को संगठन में नई जिम्मेदारी मिली।

असंतोष रोकने के लिए तैयार हुआ एडजस्टमेंट फॉर्मूला

कांग्रेस ने इस बार नियुक्तियों के साथ एक स्पष्ट एडजस्टमेंट फॉर्मूला भी तैयार किया है। पार्टी के भीतर किसी तरह की नाराजगी न हो, इसके लिए स्थानीय वरिष्ठ नेताओं की पसंद को महत्व दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिन नेताओं को ब्लॉक अध्यक्ष नहीं बनाया गया, उन्हें आगे जिला कार्यकारिणी में अहम जिम्मेदारी देकर संतुलन साधा जाएगा।

जल्द बनेगी जिला कार्यकारिणी

जानकारी के अनुसार, ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी होने के तुरंत बाद जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल रहे सक्रिय और मजबूत नेताओं को जिला स्तर पर संगठनात्मक भूमिका दी जाएगी। इससे जमीनी स्तर पर कांग्रेस की पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।

14 जनवरी 2026 को जारी हुई अधिसूचना

एआईसीसी की ओर से इस संबंध में 14 जनवरी 2026 को औपचारिक अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना पर एआईसीसी महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के हस्ताक्षर हैं। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश कांग्रेस नेताओं और एआईसीसी पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित गुटखा कारोबार पर एक्शन: दुर्ग के गुटखा किंग गुरमुख जुमनानी पर जीएसटी विभाग ने 317 करोड़ रुपये की पेनल्टी ठोकी

देखें सूची

whatsapp-image-2026-01-14-at-123515-pm-1_1768375558

whatsapp-image-2026-01-14-at-123514-pm_1768375593

whatsapp-image-2026-01-14-at-123514-pm-1_1768375631

screenshot-2026-01-14-130245_1768375887

screenshot-2026-01-14-130433_1768375997

screenshot-2026-01-14-130525_1768376055

screenshot-2026-01-14-130624_1768376111

screenshot-2026-01-14-130718_1768376166

screenshot-2026-01-14-130810_1768376213

screenshot-2026-01-14-130912_1768376288

screenshot-2026-01-14-131048_1768376375

screenshot-2026-01-14-131135_1768376419

screenshot-2026-01-14-131224_1768376468

screenshot-2026-01-14-131320_1768376523

screenshot-2026-01-14-131402_1768376570

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article