छत्तीसगढ़ ने मांगी राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी: CGOA महासचिव ने केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात, कहा- आयोजन से सीजी में होगा खेलों का विकास

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का मन बना चुका है। इसी को लेकर छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन (CGOA) के महासचिव डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया ने केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से मुलाकात की।

CG Host National Games

CG Host National Games: छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का मन बना चुका है। इसी को लेकर छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन (CGOA) के महासचिव डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया ने केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स (Khelo India Tribal Games) के आयोजन के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।

छत्तीसगढ़ की खेल गतिविधियों की दी जानकारी

 सीजीओए महासचिव सिसोदिया ने खेल मंत्री मंडाविया से  नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान डॉ. सिसोदिया ने छत्तीसगढ़ में चल रही खेल गतिविधियों की जानकारी खेल मंत्री को दी। उन्होंने बताया कि सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश में लगातार खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर और खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रयासरत हैं। डॉ. सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री साय सीजीओए के अध्यक्ष भी हैं

CGOA
छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के साथ।

ये भी पढ़ें: रायपुर स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबला: टिकट के लिए उमड़ी भीड़, लाइव मैच देखने के लिए उत्साहित दिखे क्रिकेट प्रेमी

 राष्ट्रीय खेलों का आयोजन छत्तीसगढ़ को दिया जाए

महासचिव डॉ. सिसोदिया ने केंद्रीय खेल मंत्री से आग्रह किया कि मेघालय में प्रस्तावित 39वें राष्ट्रीय खेलों के बाद 40वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी फरवरी 2028 में छत्तीसगढ़ को सौंपी जाए। इससे राज्य के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलने के साथ-साथ खिलाड़ियों को नेशनल लेवल पर बेहतर मंच मिलेगा।

ये भी पढ़ें:भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे आज: इंदौर टीम इंडिया का लकी ग्राउंड, अब तक कोई ODI नहीं हारा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article