Kawardha Murder Case: ससुर ने बहू को मौत के घाट उतारा, शव को सेप्टिक टैंक में डाला, दो महीने पहले हुई थी लव मैरिज

छत्तीसगढ़ के कवर्धा से हत्या का बड़ा मामला सामने आया है। परिजनों की रजामंदी के बिना लव मैरिज करने वाले बेटे की बहू की ससुर ने हत्या कर दी और शव को सेप्टिक टैंक में डाला दिया। अभी शादी को दो महीने ही हुए थे।

Kawardha Murder Case

Kawardha Murder Case: छत्तीसगढ़ के कवर्धा से हत्या का बड़ा मामला सामने आया है। परिजनों की रजामंदी के बिना लव मैरिज करने वाले बेटे की बहू की ससुर ने हत्या कर दी और शव को सेप्टिक टैंक में डाला दिया। अभी शादी को दो महीने ही हुए थे। वारदात लोहारा थाना क्षेत्र के बाधाटोला की है। आरोपी ससुर फिलहाल फरार है।

durg murder
कवर्धा के बाधाटोला का वही घर जिसके बाहर बने सेप्टिक टैंक में नवविवाहिता का शव मिला।

खबर अपडेट हो रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article